औरंगाबाद : जमीनी विवाद में 2 गुटों के बीच मारपीट, 6 कट्ठा जमीन को लेकर पहले से चल रहा था विवाद, 3 लोग गंभीर रूप से घायल

औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद जिलें में जमीनी विवाद में 2 गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। सदर प्रखंड के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के खैरा मिर्जा पंचायत के बहुआरा गांव में हिंसक झड़प में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद सभी घायलों को इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही घायलों की पहचान मो. मुस्ताख़ का पुत्र मो. इरशाद, इरशाद की पत्नी सबिला खातून और पुत्र मो. इबरार के रूप में की गई है। जानकारी के मुताबिक दोनों पाटीदारों के बीच 6 कट्ठा जमीन को लेकर पहले से ही जमीनी विवाद चल रहा है। वही दूसरे पाटीदार मोहम्मद मुस्ताक, मुस्तकीम जसीम एवं हासिम के द्वारा जमीन के चारो कोने पर पिलर गड़वाया जा रहा था। तभी पिलर बैठाते देख मना करने गई महिला के साथ बदतमीजी की गई।

वहीं बचाव करने गए पति और बेटे पर लाठी-डंडे, खंती और धारदार हथियार से हमला किया गया। वही मारपीट के दौरान दोनों पति-पत्नी को दलदल में दबाकर पीटा गया। बता दे की खंती के हमले से इरशाद का सिर फट गया, जबकि सबिला खातून का हाथ टूट गया। वही बेटे को भी गंभीर चोट आई है। वही इसके बाद मुस्तफा अपने लोगो के साथ घर पर हमला बोल दिया। घर का दरवाजा तोड़कर घर मे घुसकर बेटियों को धमकी देने लगा। घर से सबिला के रखे हुए गहने लेकर फरार हो गए और धमकी दी कि बाहर निकलते ही जान से मार दूंगा। वहीं इस घटना के सम्बंध में दूसरे पक्ष वालों का कहना है कि जमीन मेरी है, जिसे कई वर्षों से इनलोगो द्वारा कब्जा किया गया। उसी जमीन पर हमलोग पिलर बैठा रहे थे। तो अचानक हमला कर दिया तभी मारपीट की घटना घटी। लेकिन घर मे घुसकर धमकी वाली बात पर झूठा इल्जाम लगाया जा रहा है। वही इस घटना के सम्बंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेश कुमार में बताया कि पीड़िता के द्वारा FIR दर्ज कराया गया है।

About Post Author

You may have missed