छपरा : आर्केस्ट्रा डांस में बार-बालाओं से छेड़खानी पर जमकर मारपीट; खूब चली कुर्सियां, वीडियो वायरल

छपरा। बिहार के सारण जिलें के छपरा में महावीरी अखाड़ा मेले में बार-बालाओं के डांस पर जमकर मारपीट और हंगामा हुआ। कुछ लोग डांस के दौरान स्टेज पर चढ़ गए और डांसर्स से बदतमीजी करने लगे। नशे की हालात में कुछ युवकों ने बार-बालाओं से ‘किस’ मांगा। आयोजकों ने जब इसका विरोध किया तो दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। वही इस घटना के बाद इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसमें साफ दिख रहा है कि आयोजन समिति और युवकों के बीच जमकर हाथापाई हुई। इस दौरान खूब कुर्सियां चलीं। घटना का वीडियो तेजी से शेयर हो रहा है। यह घटना इसुआपुर की है। इधर, मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। हालांकि इस मामले में किसी भी पक्ष ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। घटना शुक्रवार रात की है। वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि कुछ मनचले स्टेज पर चढ़ जाते हैं। वही जिसके बाद बवाल बढ़ता देख बार-बालाएं डर कर भागने लगती है। इधर आयोजन समिति और युवकों के बीच जमकर मारपीट होती है। इसुआपुर में महावीरी अखाडा की परंपरा दशकों पुरानी है। पहले जहां युवा परंपरागत हथियारों के साथ रण कौशल का प्रदर्शन दिखाते थे। इसी कड़ी में मेला में डांस का आयोजन किया गया था। स्थानीय लोगों ने बताया कि मेले के दौरान रात में बार-बालाओं का डांस हो रहा था। इसी दौरान नशे की हालात में कुछ युवक मंच पर चढ़ डांसर्स से अभद्रता करते हुए छेड़छाड़ करने लगे। इसको लेकर आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा माना किया गया तो दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई।

About Post Author

You may have missed