ईशान किशन के पैतृक घर पर जश्न का माहौल : बधाई देने उमरी लोगों की भीड़, दादी ने बाटी मिठाइयाँ

नवादा। बिहार के लाल ईशान किशन के दोहरे शतक के बाद नवादा में शनिवार को जश्न का माहौल है। बता दे की उनके नवादा स्थित पैतृक घर पर भी उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। वही ईशान किशन की दादी पूर्व सिविल सर्जन डॉ. सावित्री शर्मा ने लोगों के बीच मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। वही ईशान किशन के पैतृक घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। वही इस ख़ुशी में विधायक, MP सहित तमाम प्रतिनिधि ईशान किशन की दादी को मोबाइल पर फोन कर बधाई दे रहे हैं। सभी लोग ईशान किशन के 131 बॉल पर 210 रनों की धुआंधार पारी की प्रशंसा भी कर रहे है। ईशान किशन की दादी पूर्व सिविल सर्जन डॉ. सावित्री शर्मा ने कहा कि आज मेरे पोता ने कमाल की पारी खेली है। वही उन्होंने कहा कि ईशान किशन के इस पारी ने नवादा ही नहीं, बल्कि देश को भी गौरवान्वित किया है। इसी खुशी में आज अपने आवास पर मिठाई बांटकर खुशी मना रहे हैं। लगातार मोबाइल पर बधाई देने के लिए लोगों का कॉल आ रहा है।

वही उन्होंने कहा कि ईशान किशन सहित सभी खिलाड़ी इसी तरह से बेहतर प्रदर्शन करते रहे। मुझे पूरा भरोसा है कि आगे भी इशान किशन इसी तरह का प्रदर्शन करेगा। बता दें कि आज ईशान किशन बांग्लादेश के खिलाफ 131 बॉल पर 210 रनों की विस्फोटक बल्लेबाजी किया है। ईशान किशन की इस धुंआधार पारी ने कई दिग्गजो का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वे देश के चौथे और दुनिया के छठे बल्लेबाज हैं जिन्होंने 200 रनों से ज्यादा की पारी खेली है।

About Post Author

You may have missed