PATNA : ‘अग्निपथ’ को ले फतुहा में उपद्रवियों ने सवारी गाड़ी के दो डिब्बों में लगायी आग

फतुहा। अग्निपथ स्कीम से आक्रोशित छात्रों ने शुक्रवार को पटना के फतुहा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर सात पर खड़ी फतुहा-बक्सर शटल सवारी गाड़ी 03223 अप में आग लगा दी। आग लगते ही सवारी गाड़ी के दो डिब्बे देखते ही देखते धूं-धूं कर जलने लगी। यह घटनाक्रम इतनी तेजी से हुई कि रेलवे के किसी भी आला अफसर को इसकी भनक तक नही लगी। जब सवारी गाड़ी के दो डिब्बे पूरी तरह आग के लपटों की चपेट में आयी तो रेल पुलिस, आरपीएफ व स्टेशन प्रबंधक दौड़े-दौड़े घटनास्थल पर पहुंचे तथा आग पर काबू पाने की कवायद शुरू कर दी। दमकल की गाड़ियां मंगायी गयी तब जाकर आग पर काबू पाया गया। हालांकि इस घटना में सवारी गाड़ी के दो डिब्बे बुरी तरह से जलकर खाक हो गये। आग सवारी गाड़ी के पिछले हिस्से से दो बोगी छोड़कर लगायी गयी है। जब तक रेल प्रशासन की टीम घटनास्थल तक पहुंचती तब तक उपद्रवी भाग चुके थे।
स्टेशन प्रबंधक ने इस घटना को आक्रोशित छात्रों के आंदोलन का परिणाम बताया है। उनके अनुसार इस घटना की छानकारी उपर के सभी रेलवे अधिकारी को दे दी गई है। विदित हो कि यह शटल सवारी सुबह आरा की तरफ से फतुहा 9.15 बजे पर पहुंची थी। इसे प्लेटफार्म नंबर सात पर खड़ी की गयी थी। शाम 4.20 बजे पर बक्सर के लिए खुलनी थी। इसी दरम्यान करीब 10 बजे उपद्रवियों ने इस सवारी गाड़ी के दो डिब्बे में आग लगा दी। इस घटना को अंजाम रेलवे यार्ड के तरफ से दी है ताकि किसी के नजर में न आ सके।

About Post Author

You may have missed