बिहार : मानसून व सूखे को देखते हुए सरकार का बड़ा फैसला, किसानों को मिलेगा डीजल अनुदान

  • प्रति एकड़ 1800 रुपए अधिकतम तीन पटवन के लिए मिलेंगे
  • पंचायतों के साथ निकाय क्षेत्र के किसानों को भी मिलेगा लाभ
  • अधिकृत पेट्रोल पंप से लेना पड़ेगा डीजल, बैंक खाते में जाएगी राशि

भोजपुर। बिहार के भोजपुर में किसानों के लिए खुशखबरी है। भोजपुर जिले के 5 लाख किसानों को राज्य सरकार की ओर से अधिकतम तीन पटवन के लिए प्रति एकड़ 1800 रुपए डीजल अनुदान के रूप में दिया जाएगा। जिसके लिए शुक्रवार से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। वही बतया जा रहा हैं की डीजल अनुदान की राशि किसानों को सीधे बैंक खाते में भेजी जाएगी। जानकारी के अनुसार डीजल अनुदान के लिए 29.95 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली है। अधिकतम आठ एकड़ के लिए डीजल अनुदान देय होगा। डीजल अनुदान ग्राम पंचायतों के साथ-साथ नगर निकाय क्षेत्रों के किसानों को भी मिलेगा। वही जो किसान जो दूसरे की जमीन पर खेती करते हैं अर्थात गैर रैयत हैं, उन्हें भी कृषि विभगा एवं वार्ड सदस्य के सत्यापित करने के बाद लाभ मिलेगा। कृषि विभाग की ओर से अधिकृत पेट्रोल पंप से डीजल का क्रय करने पर ही अनुदान की राशि किसानों को मिलेगी। अधिकृत पेट्रोल पंप से डीजल क्रय करने के बाद डिजिटल पावती रसीद, जिसमें किसानों के 13 अंक की पंजीकरण संख्या का अंतिम 10 अंक अंकित रहेगा, वही रसीद मान्य होगी। किसान को 30 अक्टूबर तक सिंचाई के लिए क्रय किये गये डीजल के लिए अनुदान राशि मिलेगी। ऑनलाइन आवेदन करने वाले किसानों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए कृषि विभाग के डीबीटी एग्रीकल्चर पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। राज्य सरकार ने अनियमित मानसून, सूखे एवं अल्प वृष्टि जैसी स्थिति में फसलों की सिंचाई के लिए किसानों को डीजल अनुदान योजना के तहत डीजल अनुदान मुहैया कराने का आदेश जारी किया है। वही बतया जा रहा हैं की प्रति एकड़ 600 रुपए प्रति पटवन की दर से डीजल अनुदान की राशि मिलेगी। इस संबंध में कृषि विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि फसलों को आवश्यकता के अनुसार सिंचाई करने पर उत्पादन में वृद्धि होगी। अनियमित मानसून एवं सूखे की स्थिति में आच्छादित रकबा को सिंचित करने के लिए डीजल अनुदान योजना से इसके प्रतिकूल प्रभाव को कम किया जा सकेगा। वर्तमान वित्तीय वर्ष में किसानों के लिए प्रति लीटर डीजल पर 60 रुपए अनुदान की राशि देय होगी। खरीफ फसलों के एक एकड़ क्षेत्र में एक सिंचाई के लिए 10 लीटर डीजल खपत के अनुमान के अनुसार 60 रुपए प्रति लीटर की दर से डीजल पर अनुदान मिलेगा। इस हिसाब से 600 रुपए प्रति एकड़ प्रति सिंचाई की दर से अनुदान का अनुमान किया जाएगा। धान, मक्का एवं अन्य खरीफ फसलों के अंतर्गत दलहनी, तिलहनी, मौसमी सब्जी, औषधीय एवं सुगंधित पौधों के लिए एक ही खेत के लिए अधिकतम तीन सिंचाई के लिए 1800 रुपए प्रति एकड़ की दर से डीजल अनुदान का भुगतान किया जाएगा।

About Post Author

You may have missed