फर्जी आईडी के द्वारा जम्मू जाने की कोशिश करते तीन युवक पटना एयरपोर्ट पर गिरफ्तार

पटना।पटना एयरपोर्ट पर फर्जी आईडी के सहारे जम्मू जा रहे तीन युवकों को खुफिया इनपुट तथा सीआईएसएफ के सक्रियता के कारण गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार युवकों से एयरपोर्ट थाने में पूछताछ की जा रही है।मामले के संबंध में बताया जाता है की सुपौल के तीन युवक अब्दुल समद,कुन्दन कुमार तथा अयूब खान फर्जी आईडी के सहारे पटना हवाई अड्डे से इंडिगो की फ्लाइट से जम्मू जाने के लिए पहुंचे थे।खुफिया इनपुट के आधार पर सीआईएसफ ने बोर्डिंग के दौरान युवकों को पकड़ लिया।जांच के क्रम में तीनों युवकों की आईडी नकली पायी गई।तीनों युवकों ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि दिल्ली के रहने वाले एक एजेंट ने उन्हें फर्जी आईडी के द्वारा यात्रा करने की योजना बताई थी। उक्त युवकों को जम्मू तक पहुंचाने की प्लानिंग दिल्ली के उसे एजेंट की थी। सीआईएसएफ ने पकड़े गए युवकों को एयरपोर्ट थाना के सुपुर्द कर दिया है। एयरपोर्ट थाने में तीनों युवकों से पूछताछ हो रही है।अभी तक उन तीनों युवकों के मंसूबे की जानकारी हासिल नहीं हो सकी है।पुलिस इस बात की तहकीकात कर रही है की वह तीनों युवक फर्जी आईडी के द्वारा यात्रा क्यों कर रहे थे,उनकी आगे की प्लानिंग क्या थी?

About Post Author

You may have missed