बिहार में कोरोना से हुई 85 वीं मौत, समस्तीपुर के डीपीओ ने पटना एम्स में दम तोड़ा

पटना।कोरोना महाआपदा के संकट काल में बिहार में कोरोना वायरस का प्रसार तेज हो गया है।राजधानी पटना समेत राज्य के अधिकांश जिलों में कोरोना का कहर कायम है।लॉकडाउन में मिली छूटों के कारण सामान्य जनजीवन पर कोरोना का प्रभाव तेज हो गया है।आज प्रदेश में कोरोना के कारण 85 वीं मौत हो गई।इस बार कोरोना ने समस्तीपुर के डीपीओ को निगल लिया है।समस्तीपुर के डीपीओ 20 दिन पूर्व कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।वे समस्तीपुर जिले में प्रवासी श्रमिक को कोषांग के प्रभारी थे।कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया गया।दो दिन पूर्व से इलाज के क्रम में कल उनकी हालत बिगड़ने लगी।आज सुबह उनकी मौत हो गई।कोरोना पॉजिटिव डीपीओ के मौत के बाद प्रदेश में कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 85 हो गई है। कोरोना से बढ़ रहे मौत के आंकड़ों ने प्रदेश के लिए भय तथा चिंता का विषय पैदा कर दिया है।राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार के द्वारा विभिन्न माध्यमों से आम जनमानस को सावधानी बरतने की अपील की जा रही है।राजधानी पटना में भी कोरोना का प्रसार लॉकडाउन खुलने के बाद काफी तीव्र गति से हुआ है।पटना सिटी में तो फिर से लॉकडाउन जैसा ही माहौल दिखने लगा है।ऐसे में आम जनता को पूरी तरह से सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

About Post Author

You may have missed