तमिलनाडु घटना : सोशल मीडिया पर फेक वीडियो डालने वाला जमुई से गिरफ्तार, 4 लोगों पर नामजद FIR

पटना। तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी मजदूरों पर हमले का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर डालने के मामले में जमुई से अमन नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दे की पटना में ADG जेएस गंगवार ने इसकी जानकारी दी है। वही ADG ने कहा कि अमन ने जो वीडियो पोस्ट किए था, वो पूरी तरह से फेक थे। उनमें से एक वीडियो सुसाइड का था, जिसे हमले में हत्या का बताया गया था। वही ADG जेएस गंगवार ने कहा कि तमिलनाडु मामले में जो वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे थे, इसे लेकर आर्थिक अपराध इकाई ने कार्रवाई की है। वही इस मामले में जांच के लिए 10 अधिकारियों की टीम बनाई गई है। टीम ने बहुत सारे वीडियो का सत्यापन किया है। वही ADG ने बताया कि इस मामले में अब तक कुल 30 वीडियो पोस्ट और लिंक मिले हैं। इसमें से 4 वीडियो और चार न्यूज भ्रामक हैं। पुलिस की ओर से नामजद FIR की गई है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अमन नाम का एक व्यक्ति है, जो जमुई जिले के रहने वाला है। इसके द्वारा जो वीडियो अपलोड किया गया था वह पूरी तरह से गलत और पहले की घटनाओं पर आधारित था। वही इसके अलावा भी तमाम भड़काने वाले पोस्ट किए गए हैं। इस मामले में भी पुलिस ने 4 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है। उन्होंने बताया की अमन के पास जो मोबाइल मिला है, उसमें तमाम ऐसे पोस्ट और वीडियो मिले हैं, जिससे पता चलता है कि उसके द्वारा ही काफी संख्या में यह वीडियो शेयर किया जा रहा था। 26 अन्य वीडियो लिंक की जांच की जा रही है।

About Post Author

You may have missed