बिहार : सीतामढ़ी में जाली नोट के साथ 2 गिरफ्तार, वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली सफलता

सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी जिला में नानपुर थाना क्षेत्र के मझौर गांव में वाहन जांच के दौरान पुलिस ने 11 लाख के जाली नोट के साथ 2 तस्कर को गिरफ्तार किया है। बता दे की एक सीतामढ़ी के रहने वाला है, जबकि दुसरा दरभंगा का रहने वाला है। वही अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। बता दे की पुलिस की सूचना मिली की एक मोटरसाइकिल से 2 युवक जाली नोट लेकर खड़का से सीतामढ़ी जाने वाले हैं। वरीय पदाधिकारी को सूचना देते हुए थाना अध्यक्ष राकेश रंजन, पुलिसकर्मी विजय राम, सूर्यनारायण पासवान पुलिस बल के साथ छापेमारी के लिए निकले और मझौर एवं हरिनगर मुख्य सड़क पर वाहन जांच करने लगा। वही कुछ देर बाद हरिनगर की ओर से एक मोटरसाइकिल पर 2 व्यक्ति आ रहे थे। बताया जा रहा है की पुलिस की गाड़ी देखकर भागने लगे, जिसे पुलिस ने खदेड़कर मोटरसाइकिल के साथ दोनों को गिरफ्तार कर लिया। वही गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान वसीर मियां पिता मो। सफायत ग्राम सिमरा थाना डुमरा जिला सीतामढ़ी एवं नेयाज अहमद पिता एजाजुर हक ग्राम रेवढा थाना जिला दरभंगा के रूप में की गई है। दोनों व्यक्ति की तलाशी ली गई तो नेयाज अहमद प्लास्टिक के झोला में 11 लाख, जो अखबार से ढका हुआ था एवं एक होंडा कंपनी की बिना नम्बर की मोटरसाइकिल के साथ एक मोबाइल जप्त किया गया है। दोनों गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ तो नेयाज ने बताया कि जाली नोट पश्चिम बंगाल के मालदह से छोटू नामक व्यक्ति से मंगवाएं हैं। इस नोट को मेजरगंज थाना क्षेत्र के कन्हाई सिंह पिता कैलाश सिंह ग्राम कुवारी एवं सतार मिया पिता मो। अब्दुल ग्राम मेजरगंज दोनों थाना मेजरगंज जिला सीतामढ़ी दोनों डिलेवर के लिए जा रहा था।

About Post Author

You may have missed