PATNA : नौबतपुर में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, मौके से 4 अपराधी गिरफ्तार, पूर्व में भी जा चूका है जेल

  • पिस्टल का 35 हजार और कट्टा 12 का हजार था कीमत
  • बाप-बेटा मिलकर चला रहे थे हथियार का अवैध कारोबार

पटना,फुलवारीशरीफ। राजधानी पटना के नौबतपुर इलाके में आवाज हथियार बनाने की फैक्ट्री का उद्भेदन एडिशनल SP मनीष कुमार सिन्हा ने अपने कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में किया। एडिशनल SP मनीष कुमार सिन्हा के मुताबिक नौबतपुर के डीहरा शेखपुरा गांव में छापामारी कर पुलिस ने अवैध रूप से चलाई जा रही मिनी कट्टा और पिस्तौल बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा किया है। वही इस अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री को बाप-बेटा मिलकर चला रहे थे। यहां से अवैध हथियार बनाने में संलिप्त 4 पेशेवर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने वाले यंत्रों और सामग्री को भी जप्त किया है। पुलिस को अवैध हथियार बनाने वाले अपराधियों ने बताया है कि यह लोग कई लोगों को हथियार बनाकर अब तक सप्लाई कर चुके हैं। वही अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री से हथियार खरीदने वालों के यहां भी पुलिस छापेमारी कर रही है। दरअसल पटना के नौबतपुर थाना अंतर्गत ग्राम शेखपुरा से अवैध हथियार बनाने एवं मरम्मत करने से संबंधित औजार बरामदगी एवं 4 अभियुक्तों की गिरफतारी पुलिस टीम ने किया है। इस टीम में नौबतपुर थाना थानाध्यक्ष रफीकूर रहमान एवं पिपरा थानाध्यक्ष आर के पाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पर पुलिस पदाधिकारी अपने सशस्त्र बल के साथ अभियुक्त के घर पहुँचकर घेराबंदी कर छापेमारी करना शुरू किया तो घेराबंदी के बाद देखा गया कि 2 व्यक्ति घर से बाहर भागने का प्रयास कर रहा है। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ा गया। इनके निशानदेही पर इस अवैध हथियार बनाने वाले 2 अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

वही गिरफतार अपराधीयों द्वारा पूछताछ में अपनी संलिप्तता उपरोक्त घटना में स्वीकार किया और बताया कि यह काम बहुत दिनों से कर रहा है। इतना ही नही गिरफ्तार विश्वकर्मा ने बताया कि आज से करीब 20 साल से पहले भी अवैध हथियार बनाने के मामले जेल भी गया हूँ। जेल से छुटने के बाद द्वारा अवैध हथियार बनाने का धंधा शुरू कर दिया। वर्तमान में इनके काम में इनका पुत्र सोनू कुमार भी सहयोग करता है और तैयार समान को पार्टी के पास पहुंचाता है। इनके द्वारा तैयार किया गया हथियार सुनिल दास पिता स्व. मौजी दास निवासी चकिया थाना पिपरा, राधेश्याम कुमार उर्फ बीरू यादव पिता अर्जुन राय निवासी-नसोपुर थाना-नौबतपुर, संजीत कुमार उर्फ नीतीश उर्फ मन्त्री पिता धीरेन्द्र सिंह निवासी-धूपारचक थाना- जानीपुर एवं मो. बरफाती निवासी ग्राम श्रीवर गोपालपुर थाना-नौबतपुर को बेचते रहे हैं। पुलिस को पूछताछ में हथियार बनाने वालों ने बताया कि देसी कट्टा 10 से 12 हजार में एवं पिस्टल 32 से 35 हजार में बेचते थे। वही इनके अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री से पुलिस ने पास से बेस मशीन, हेक्सा ब्लेड फेम, चैरल का खोखला रड, गुणा काटने वाला उपकरण, छोटा बड़ा रेती, छोटा बड़ा छेनी, हथौड़ी, सुम्मा, पेचकस, इलेक्ट्रीक कटर भारी मात्रा में बरामद किया है।

About Post Author

You may have missed