पश्चिम रेलवे द्वारा तीन और परीक्षा विशेष ट्रेनें

पटना। रेलवे में सहायक लोको पायलट तथा तकनीशियन के पदों हेतु होने वाली परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की सुविधा तथा अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए रेलवे द्वारा इंदौर एवं पटना तथा इंदौर एवं दरभंगा के बीच परीक्षा विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है।
ट्रेन सं. 03292/03291 इंदौर-पटना: ट्रेन सं. 03292 इंदौर-पटना परीक्षा विशेष ट्रेन 29 अगस्त को इंदौर से 20.10 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 31 अगस्तए को 03.15 बजे पटना पहुंचेगी। ट्रेन सं. 03292 की विशेष किराये के साथ की बुकिंग 28 अगस्त से सभी यात्री आरक्षण केन्द्रों तथा आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर प्रारंभ होगी।
ट्रेन सं. 05508/05507 इंदौर-दरभंगा: ट्रेन सं. 05508 इंदौर-दरभंगा परीक्षा विशेष ट्रेन 30 अगस्त को इंदौर से 20.10 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 1 सितम्बर को 10 बजे दरभंगा पहुंचेगी।
ट्रेन सं. 05510/05509 इंदौर-दरभंगा: ट्रेन सं. 05510 इंदौर-दरभंगा परीक्षा विशेष ट्रेन 31 अगस्त को इंदौर से 20.10 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 2 सितम्बर को 10 बजे दरभंगा पहुंचेगी।

About Post Author

You may have missed