पीयू मे एलएलबी नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा कल, कदाचार के कारण रद्द हुई थी परीक्षा

पटना। पीयू ने एलएलबी प्रवेश परीक्षा-2023 के तारीखों की घोषणा कर दी है। यह परीक्षा कल यानी 16 सितंबर को आयोजित की जाएगी। इसके पहले 22 अगस्त को आयोजित हुई परीक्षा को विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा रद्द कर दिया गया था। जिसके बाद इस परीक्षा को फिर से कराया जा रहा है। इस बार के परीक्षा में सेंटरों में भी बदलाव किए गए है। पटना कॉलेज और बीएन कॉलेज परीक्षा केन्द्र के परीक्षार्थियों का परीक्षा केन्द्र पटना वीमेंस कॉलेज, बेली रोड, पटना कर दिया गया है। मगध महिला कॉलेज परीक्षा केन्द्र के परीक्षार्थियों के केंद्र में कोई बदलाव नहीं किया गया है। परीक्षा का समय सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1 बजे तक तय किया गया है। परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों को एक घंटा पहले पहुंचना अनिवार्य है। इसके साथ ही 10:30 बजे के बाद एंट्री नहीं मिल पाएगा। सभी अभ्यर्थी अपने पुराने प्रवेश पत्र के साथ ही दोबारा परीक्षा में शामिल होंगे। डीन अनिल कुमार ने बताया कि पूर्व में जारी प्रवेश पत्र ही परीक्षा में शामिल होने के लिए मान्य होगा। नए सिरे से प्रवेश पत्र जारी नहीं किए जाएंगे। यह प्रवेश परीक्षा इसके पूर्व 22 अगस्त को आयोजित की गई थी।परीक्षा में मोबाइल और फर्जी परीक्षार्थी पकड़े जाने पर कुलपति ने जांच का आदेश दिया था। जांच के बाद परीक्षा कैंसिल करने का निर्णय लिया गया है। पटना कॉलेज और बीएन कॉलेज केंद्र में कदाचार से संबंधित कई प्रमाण मिले। बीएन कॉलेज में फर्जी परीक्षार्थी होने तथा पटना कॉलेज में मोबाइल के साथ कई परीक्षार्थियों की मौजूदगी की बात जांच रिपोर्ट में कही गई। इसके साथ ही कई परीक्षार्थियों के पास परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के जवाब भी होने की बात कही गई, जिसके बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। वहीं, इस बार के प्रवेश परीक्षा में विद्यार्थियों ने वीडियोग्राफी और सीसीटीवी से निगरानी रखने की मांग की गई है।

About Post Author

You may have missed