पालीगंज में पंचायत चुनाव को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नामांकन प्रक्रिया शुरू

पालीगंज। बिहार में होनेवाली त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मंगलवार से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पटना के पालीगंज अनुमंडल सह प्रखंड कार्यालय परिसर में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी। पंचायत चुनाव को लेकर विभिन्न पदों पर नामांकन कराने के लिए पांच काउंटर बनाए गए हैं। वही प्रखंड कार्यालय परिसर सहित मुख्य गेट पर सुरक्षा का पूरा इंतजाम किया गया है। मुख्य गेट पर सुरक्षा व्यवस्था खिरीमोड़ थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार कमान संभाल रखे हैं तो वही अनुमंडल कार्यालय के मुख्य गेट पर अनुमंडल पुलिस तैनात है। प्रखंड कार्यालय में मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति, ग्राम सदस्य व पंच पद के लिए नामांकन कराई जा रही है तो अनुमंडल कार्यालय में जिला पार्षद पद के लिए नामांकन हो रही है। प्रखंड कार्यालय में सबसे ज्यादा लोग ग्राम सदस्य के लिए बनाए गए नामांकन काउंटर पर जुटे थे। वहीं जिला पार्षद के लिए अनुमंडल कार्यालय में भीड़ नहीं देखने को मिली। उम्मीदवारों के समर्थक सड़क पर ही दिखाई दिये।


वही नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन जिला पार्षद पद के लिए क्षेत्र संख्या 17 से अरविंद कुशवाहा ने नामांकन कराया। बता दें कि अरविंद कुशवाहा क्षेत्र संख्या 16 से 2016 में जिला पार्षद सदस्य का चुनाव जीत चुके हैं। वही अरविंद कुशवाहा ने 2011 में लालगंज सेहरा पंचायत से मुखिया पद के लिए चुनाव जीते थे। नामांकन के पहले दिन से ही नामांकन के लिए भीड़ दिखाई दिया।

About Post Author

You may have missed