पटना में कदाचार युक्त परीक्षा को लेकर AVBP हंगामा, RKD कॉलेज में हुई थी यूजी-पीजी का खुले में एग्जाम

पटना। पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के राम कृष्ण द्वारिका कॉलेज में बुधवार को यूजी और पीजी की परीक्षा हो रही थी। वही इसी दौरान परीक्षा में जमकर चोरी चली। वही कॉलेज कैंपस में कुर्सी-बेंच लगाकर परीक्षा ली गई। इसी को लेकर आज AVBP छात्र संगठन द्वारा पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के बाहर वीसी आर के सिंह का पुतला दहन किया गया। वही प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि शर्मसार द्वारिका कॉलेज में इस तरीके से परीक्षा ली गई है, जैसे विद्यार्थी अपना होमवर्क भी नहीं करते है। जहां जिसकी इच्छा हुई, वह वहीं पर बैठकर परीक्षा देते नजर आ रहा था। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय का खुला समर्थन रहा और छात्रों ने कदाचार युक्त परीक्षा दी। वही पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय वीसी आर के सिंह ने कहा कि कॉलेज में कुछ कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था इसलिए ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई। मैं कॉलेज के प्रिंसिपल के खिलाफ एक्शन लूंगा। उनको पहले से मैंने शो कॉज इश्यू कर रखा है। बता दें कि बुधवार को एक वीडियो सामने आया था जिसमें यह देखा जा सकता है कि विद्यार्थी कैसे घेरा बनाकर प्रश्नों को हल कर रहे थे।

इससे यह साफ तौर पर देखा जा सकता है कि इस परीक्षा का मजाक बन रहा था। करीब 3400 बच्चों ने कड़ी धूप में तपती रेत पर बैठकर यूजी व पीजी की परीक्षा दी। वही कॉलेज में छात्रों के बैठने की क्षमता कम होने के बावजूद स्नातक और पीजी का परीक्षा केंद्र बनाने के सवाल पर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेश मंडल ने कहा ने कहा कि जगह की कमी का अंदाजा नहीं रहा। परीक्षा केंद्र तय करने में मानवीय चूक हुई है। आगे से इस बात का ध्यान रखा जाएगा। वही कॉलेज के प्राचार्य अरविंद कुमार ने बताया था कि कॉलेज में जी प्लस 5 नए भवन के कंस्ट्रक्शन के कारण पुराने भवन को तोड़ा गया है। वही 600 क्षमता वाले एक परीक्षा भवन का भी निर्माण चल रहा था। कॉलेज में कम जगह होने की जानकारी वीवी प्रशासन को पहले ही दे दी थी। यूजी और पीजी की परीक्षा एक ही पाली में हुई। जबकि, दूसरी पाली में कोई परीक्षा नहीं थी।

About Post Author

You may have missed