स्मॉल फाइनेंस गबन कांड का खुलासा : 4 साल बाद एक आरोपी मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार, ऐसे किया गया था खेला

फतुहा। चार साल पहले वर्ष 2017 में पटना के फतुहा स्टेशन रोड में संचालित एक निजी स्मॉल फाइनेंस बैंक की 45 लाख 67 हजार रुपए गबन कर लिया गया था। इतनी बड़ी राशि का गबन उस बैंक में कार्यरत कर्मियों की मिलीभगत से की गई थी। उस समय मामला प्रकाश में आने के बाद तत्कालीन बैंक के शाखा प्रबंधक शैलेंद्र कुमार मिश्र के द्वारा थाने में आठ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। यह प्राथमिकी कांड संख्या 336/17 के तहत दर्ज करायी गयी थी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार छानबीन में लगी थी लेकिन इस गबन मामले का कोई ओर छोर पुलिस को नहीं मिल रही थी। गबन का मामला प्रकाश में आने के बाद सभी आरोपी भूमिगत हो गए थे। लेकिन अब चार साल बाद इस गबन कांड का खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस कांड के एक आरोपी को मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी मुजफ्फरपुर के सरैया थाना क्षेत्र के वासुदेव पट्टी निवासी राहुल कुमार है, जो उस समय बैंक का फील्ड आॅफिसर था।
छापेमारी के लिए मुजफ्फरपुर गये अनुसंधानकर्ता राजेश कुमार ने बताया कि स्मॉल फाइनेंस बैंक के द्वारा ग्रामीण महिलाओं के संगठित समूह को स्वरोजगार के लिए ऋण मुहैया कराती थी। बैंक अपने कार्यरत कर्मियों के द्वारा दिए गए ऋण को किस्तों में वसूल करती थी। किस्तों के वसूली में ही आरोपियों के द्वारा हेराफेरी कर इतनी बड़ी रकम का गबन कर लिया गया। उनके अनुसार बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

About Post Author

You may have missed