पटना यूनिवर्सिटी में चुनावी बिगुल का ऐलान  : 7 नवंबर से होगा नामांकन दाखिल, 19 को होगी मतदान व मतगणना

पटना। बिहार की पटना यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव का बिगुल बज गया है। पटना विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर गिरीश कुमार चौधरी ने मंगलवार को छात्र संघ चुनाव की तारीख की घोषणा की। वही इसके साथ ही चुनाव से संबंधित सभी तारीखें सार्वजनिक की गई। वही मिली जानकारी के मुताबिक 19 नवंबर को पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के सभी पदों के लिए संबंधित मतदान केंद्रों पर वोटिंग कराई जाएगी। वही कुलपति के आदेश से डीन स्टूडेंट वेलफेयर द्वारा पत्र जारी किया गया है। पत्र के मुताबिक चुनाव के लिए 7 नवंबर से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होगी। विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में 7, 9 और 10 नवंबर को उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। बता दे की सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक नामांकन पत्र स्वीकार किए जाएंगे।

वही उम्मीदवारों द्वारा भरे गए नामांकन पत्रों की जांच 11 नवंबर को होगी उसी दिन संध्या 5:00 बजे उम्मीदवारों की प्रोविजनल सूची जारी कर दी जाएगी। 14 नवंबर तक इच्छुक उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र वापस ले पाएंगे। 14 नवंबर को ही संध्या 7 बजे तक उम्मीदवारों के फाइनल सूची का प्रकाशन होगा जारी। वही जारी अधिसूचना में बताया गया है की 19 नवंबर को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक वोटर बनाए गए छात्र अपने मतदान केंद्र पर मतदान करेंगे। 19 नवंबर को ही संध्या 4 बजे मतों की गिनती शुरू होगी। काउंटिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद चुनाव देर रात तक परिणाम की घोषणा की जाएगी।

About Post Author

You may have missed