पूर्व मध्य रेल ने किया फ्रेट नेटवर्क का विस्तार, बिहार में 2 नए गुड्स शेड खुले, 5 और नए गुड्स शेड खोलने का लक्ष्य

  • व्यापारी वर्गों की सुविधा के लिए पुराने गुड्स शेड के विस्तार के साथ खोले जा रहे हैं नए गुड्स शेड

हाजीपुर। कोविड-19 के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार के साथ पूर्व मध्य रेल द्वारा आवक और जावक दोनों वस्तुओं की अतिरिक्त मांग को पूरा करने के लिए अपने फ्रेट नेटवर्क का विस्तार करने की योजना बनाई गई है। इसी के मद्देनजर चालू वित्तीय वर्ष में बिहार में दुर्गावती और शेखपुरा में 02 नए गुड्स शेड खोले गए हैं। दुर्गावती गुड्स शेड आसपास के क्षेत्र में सीमेंट उद्योग और चावल मिलों को माल लदान की सुविधा प्रदान करेगी। इसी तरह शेखपुरा के पास शेखपुरा एक्सटेंशन गुड्स शेड में स्टोन चिप्स के लदान की सुविधा प्रदान करेगा। बिहार में विभिन्न निर्माण गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए फतुहा गुड्स शेड को स्टोन चिप्स के परिवहन के लिए खोल दिया गया है। इससे अब सीधे पाकुड़ से फतुहा तक स्टोन चिप्स के परिवहन की सुविधा उपलब्ध हो गई है, साथ ही यहां पार्सल ट्रेनों को भी हैंडल किया जा सकता है। फतुहा में सामग्री के भंडारण के लिए सेंट्रल रेलसाइड वेयरहाउस कंपनी लिमिटेड (सीआरडब्लूसी) का गोदाम पहले से ही उपलब्ध है।
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार बताया कि औद्योगिक मांग को पूरा करने के लिए हाल के दिनों में सीमेंट के परिवहन के लिए कई गुड्स शेड खोले हैं। खजौली, मोकामा और सरसी गुड्स शेड को सीमेंट यातायात के लिए खोल दिया गया है। इसी क्रम में सीमेंट उद्योगों तक फ्लाई ऐश की पहुंच आसान बनाने के लिए गड़हरा को फ्लाई ऐश की लोडिंग के लिए चिन्हित किया गया है। उन्होंने बताया कि रेलवे कृषि और औद्योगिक मांगों की पूर्ति के लिए तत्पर है साथ ही औद्योगिक इकाइयों को कम परिवहन लागत पर बेहतर सुविधा प्रदान कर रहा है। सोनपुर, समस्तीपुर, दानापुर, धनबाद एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय मंडल सहित पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों में मांग के अनुसार सामग्री-माल परिवहन की जरूरतों को पूरा करने के लिए बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट उद्योगों, बाजार तथा बिहार सरकार के साथ सीधे संपर्क में है।
वित्त वर्ष 2021-22 में 5 नए गुड्स शेड खोलने का लक्ष्य
1. हाजीपुर के निकट अक्षयवटराय नगर में जनवरी, 2022 में गुड्स शेड खोलने का लक्ष्य है। यह सराय के वैकल्पिक गुड्स शेड के रूप में काम करेगा। इस गुड्स शेड में स्टोन चिप्स, सीमेंट, उर्वरक, खाद्यान्न, खाद्य तेल आदि वस्तुओं को रखा जा सकता है।
2. हाजीपुर के निकट हरौली में मार्च 2022 तक गुड्स शेड खोलने का लक्ष्य है। इस गुड्स शेड के खुल जाने से आॅटोमोबाइल, स्टोनचिप्स, सीमेंट, नमक, खाद्यान्न सामग्री के परिवहन में सुविधा होगी।
3. हाजीपुर के वैशाली औद्योगिक क्षेत्र में उत्पादित वस्तुओं के परिवहन के लिए हाजीपुर में आधे रैक क्षमता युक्त नए गुड्स शेड को चिन्हित किया जा रहा है, इससे उत्पादित वस्तुओं को बेहतर बाजार मिलेगा।
4. सीतामढ़ी के पास ढेंग में नया गुड्स शेड एक वैकल्पिक गुड्स शेड के रूप में कार्य करेगा और स्टोनचिप्स, सीमेंट, खाद्यान्न उर्वरक आदि जैसी वस्तुओं के लिए लाभदायक होगा।
5. कटरिया में यह गुड्स शेड नौगछिया के लिए वैकल्पिक गुड शेड के रूप में कार्य करेगा और बाजार की स्थानीय मांगों को पूरा करने में मदद करेगा।

About Post Author

You may have missed