पटना शहर में अभी जारी रहेगा डबल हेलमेट चेकिंग अभियान, चेकिंग से लोग नाराज

पटना। बीते 25 मार्च से राजधानी पटना में 20 स्थानों पर चलाए जा रहे डबल हेलमेट चेकिंग अभियान अभी जारी रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने इसको लेकर अभी कुछ दिनों तक और अभियान जारी रखने की तैयारी कर ली है। पुलिस की तरफ से जो लोग डबल हेलमेट नहीं लगा रहे, उनसे 1 हजार रूपया फाईन वसूला जा रहा है। शहर में 20 स्थानों पर पुलिस सुबह से देर शाम तक यह अभियान लगातार चला रही है। चेकिंग के दौरान रोके जा रहे बाइक सवार की गाड़ी के कागजात की भी चेकिंग पुलिस कर रही है। ट्रैफिक पुलिस फाइन कैश लेने के साथ ही स्वाइप मशीन के जरिए भी डिजिटल माध्यम से फाइन ले रही है। वैसी बाइक, जिनके चालक फाइन आॅन स्पॉट नहीं दे रहे हैं, उनकी गाड़ियां थाने में ले जाई जा रही है।
लगातार 10 दिनों से चल रहे इस अभियान के बावजूद पटना की सड़कों पर डबल हेलमेट लगाकर चलनेवालों की संख्या न के बराबर है। यही वजह है कि बेली रोड स्थित बिहार म्यूजियम के पास हो रही हेलमेट चेकिंग में बड़ी संख्या में लोग फाईन देते दिख रहे हैं। फाईन देनेवालों में ज्यादातर 25 से 40 साल के लोग हैं। इनमें से कई लोग पुलिस की इस चेकिंग से नाराज दिख रहे हैं।

About Post Author

You may have missed