PATNA : निगम के तर्ज पर अब गांव में भी डोर टू डोर कचरा उठाया जाएगा

पटना,पालीगंज। शुक्रवार को नगर निगम के तर्ज पर पालीगंज प्रखड़ क्षेत्र के मेरा पतौना पंचायत स्थित विभिन्न गांवों में लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए डस्टविन बितरण किया गया। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत सूखा और गिला कचरे को अलग-अलग संग्रह करने के लिए मेरा पतौना पंचायत के उपमुखिया सुनीता देवी की ओर से डोर टू डोर डस्टबिन का बितरण किया गया। वही इस मौके पर उपमुखिया सुनीता देवी ने अपने सहयोगियों के साथ हरि झंडी दिखाकर बितरण कार्यक्रम की शुरुआत किया। वही उन्होंने बताया कि कचरा उठाने के लिए हर गांव के हर घर में हरा और नीला डस्टबिन वितरण किया जा रहा है। वही इस मौके पर पंचायत पर्यवेक्षक शशि भूषण कुमार, उपमुखियापति नागेंद्र कुमार, लवकुश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे। गौरतलब है कि गांव में भी अब शहरों की तरह कचरा का उठाव किया जाएगा। कचरा उठाओ के लिए हर गांव के हर घर में हरा और नीला डस्टबिन वितरित किया जा है। वहीं सार्वजनिक स्थलों पर भी बड़े-बड़े डस्टबिन लगाए जायँगे। घरों से उठाए जाने वाले कचरों के निस्तारण को लेकर पंचायत में अपशिष्ट प्रशंस्करण इकाई का निर्माण किया गया है। जहां गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग निस्तारित किया जाएगा।

About Post Author

You may have missed