दिवाली पर तख्तश्री में 5100 दीपों की सजेगी दीपमाला

पटना सिटी। तख्तश्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में इस बार दिवाली धूमधाम से मनाई जाएगी। यह बात तख्तश्री कमेटी के महासचिव महेंद्रपाल सिंह ढिल्लन ने रविवार को कही। उन्होंने कहा कि दिवाली का सिख धर्म में विशेष महत्व है। सिख समाज इसे “बंदी छोड़ दिवस” के रूप में मनाते हैं। इसी दिन सिखों के छठे गुरु श्री हरगोविंद सिंह जी महाराज ने ग्वालियर के किले में कैद 52 राजाओं को रिहा कर खुद श्री अमृतसर पहुंचे थे। इसी खुशी में दीपमाला सजाई जाती है। महासचिव ने कहा कि दीपावली के दिन विशेष कीर्तन दरबार का आयोजन किया जाएगा। साथ ही अन्य धार्मिक आयोजन भी होगा। श्री ढिल्लन ने वायु प्रदूषण और स्वच्छता का संदेश देते हुए आतिशबाजी का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। संगतों और आम जनता से भी इसमें सहयोग करने की अपील की है।

About Post Author

You may have missed