PATNA : डिस्ट्रिक्ट जज (एंट्री लेवल) परीक्षा का परिणाम घोषित, 53 का हुआ सेलेक्शन

पटना। पटना हाईकोर्ट में डिस्ट्रिक्ट जज (एंट्री लेवल) की बहाली के लिए ली गई मुख्य लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। बता दें परीक्षा इसी वर्ष 21 मार्च को ली गई थी। परीक्षा के लिए 177 उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र जारी किया गया था, जिसमें 173 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए। मुख्य लिखित परीक्षा में 53 उम्मीदवारों ने इंटरव्यू के लिए सफलता प्राप्त की है। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कटआफ अंक 112 रहा, जबकि सामान्य महिला वर्ग में कटआफ अंक 102 रहा। बीसी वर्ग के लिए कटआफ अंक 99 रहा। कोर्ट के आदेशानुसार रजिस्ट्रार जनरल द्वारा जारी नोटिस के अनुसार इंटरव्यू की तिथि के संबंध में सूचना शीघ्र दी जाएगी। हाईकोर्ट की ओर से जारी नोटिस में यह भी कहा गया है कि साक्षात्कार के लिए चयनित उक्त उम्मीदवारों की उम्मीदवारी प्रोविजनल यानी अस्थायी है। हाईकोर्ट उचित सत्यापन करके इनकी योग्यता को लेकर किसी भी स्तर पर निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र है।
53 का हुआ सेलेक्शन
पीयूष कुमार, राजेश कुमार बग्गा, नवीन कुमार, पिंकी सिंह, राजरानी, हेमंत लाल खत्री, लीना मेहता, मुरारी कुमार आर्य, रीतू चपराना सिंह, अजित कुमार, रोहित कुमार, रंजीता कुमारी, कमल कुमार, मनीष कुमार शुक्ला, दीपक कुमार, सुदेश कुमार श्रीवास्तव, निकिठा आर वोरा, आमोद कुमार, आशीष कुमार सिंह, पवन कुमार सिंह, बिनोद कुमार, प्रतिज्ञा व्यास, सत्यनारायण लाल सहानजी, प्रवीण सिंह, प्रियब्रत कुमार, गौरव सिंह, रवि शेखर मंगल मूर्ति, विवेक कुमार त्रिपाठी, रविकांत कुमार सत्यार्थी, रिनिका गुप्ता, पवन कुमार, नीरज शर्मा, परमोद कुमार, कुमार साकेत, नर्वदेश्वर पांडेय, ज्योति कुमारी, पुष्पा कुमारी, पवन कुमार, सोना देवी, मुकेश कुमार, राजविजय सिंह, मनीष कुमार, नलिनी कांत त्रिपाठी, मनोज कुमार त्रिपाठी, सोनी कुमारी, पवन कुमार, मनीष कुमार, रचना अग्रवाल, अलख कुमार, प्रियंका शर्मा, राजेश कुमार, ज्ञान प्रकाश रे और वीरेंदर को साक्षात्कार के लिए चयनित किया गया है।

About Post Author

You may have missed