मोतिहारी : 2 दिन पहले हुई थी युवक की शादी, आज ट्रेन के आगे कूदाकर दी जान, जानें पूरा मामला

मोतिहारी। बिहार के मोतिहारी में जहाँ तुरकौलिया थाना क्षेत्र के सेमरा रेलवे स्टेशन के कुछ दुरी पर पाठक टोला के पास चलती ट्रेन के सामने कूदकर एक युवक ने जान दे दी है। जानकारी के अनुसार, मृतक युवक की पहचान हरसिद्धि थाना क्षेत्र के जलहा टोला के भोला यादव के बेटे बिटटू यादव के रूप में की गई है। इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक बिट्टू बुधवार को अपने मौसेरा भाई के घर सुगौली के चिलझपटी जाकर बाइक मांगकर मोतिहारी बीए का परीक्षा देने के लिए का रहा था। इसी दैरान वह सेमरा रेलवे स्टेशन के कुछ दुरी पर मोटरसाइकिल खड़ा कर ट्रेन का इंतजार करने लगा, ट्रेन आते ही उसने कूदकर अपनी जान दे दी।
बीते 9 मई को हुई थी शादी, घटना के बाद चर्चा का बाजार गर्म
बताया जा रहा है कि मृतक बिटटू की बीते 9 मई को शादी हुई थी। इस घटना की जानकरी मिलने के बाद से उसकी पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक बिटटू ने आखिर ये कदम क्यों उठाया इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है। तुरकौलिया थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद जब मौके पर पहुंचे तो वहां एक व्यक्ति ने बताया कि युवक ट्रेन आने से कुछ देर पहले आकर अपनी बाइक खड़ी करके खड़ा था। जैसे ही ट्रेन आते देखा, ट्रेन के आगे कूद गया। घटना की सुचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया गया। पुलिस पुरे मामले की छानबीन कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया है कि मृतक के परिजनों की तरफ से अभी तक कोई आवेदन नही मिला है।

About Post Author

You may have missed