जमुई में जमीन विवाद का निपटारा करने गई डायल 112 की टीम पर हमला, कई पुलिसकर्मी घायल

जमुई। बिहार के जमुई जिलें में सदर थाना क्षेत्र के एकलव्य कॉलेज रोड में शुक्रवार देर रात भूमि विवाद में मामला सुलझाने पहुंची पुलिस पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस घटना में एक महिला सिपाही का मोबाइल फोन टूट गया, जबकि कुछ लोगों को चोटें भी आई हैं। घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जानकारी के अनुसार उक्त मोहल्ले में दो पक्ष के बीच भूमि विवाद चल रहा था, जिसके बाद एक पक्ष के लोगों ने डायल 112 पर फोन कर इसकी सूचना पुलिस को दी थी। वहीं सूचना पाकर 112 की टीम मौके पर विवाद सुलझाने पहुंची थी। घटना को लेकर पीड़ित अश्विनी कुमार ने सदर थाना में आवेदन भी दिया है। अपने दिये आवेदन में पीड़ित ने बताया कि उक्त मोहल्ले में हमारे द्वारा मकान निर्माण कराया जा रहा है तथा रास्ते के लिए हमने 2 फीट जमीन छोड़ दी, पर पास ही में रहने वाले उमेश यादव, गोविंद यादव, राकेश यादव उर्फ छोटू यादव सभी पिता जगदीश यादव अक्सर सार्वजनिक रास्ता को अवरुद्ध करने का प्रयास करता है।इसी बात को लेकर उनके द्वारा शुक्रवार को भी दबंगई की जा रही थी। मैंने इसकी सूचना फोन करके डायल 112 को दी।पुलिस के सामने भी उक्त लोग मारपीट कर रहे थे और हम पर लाठी-डंडों से हमला कर रहे थे। इसी में बीच-बचाव करने पहुंची एक महिला पुलिस के ऊपर भी उन्होंने लाठी चला दिया, जिसमें उनका मोबाइल फोन टूट गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

About Post Author

You may have missed