नवादा में रोजगार मेला 7 फरवरी को, न्यूनतम दसवीं पास अभ्यर्थी होंगे शामिल

नवादा। बिहार के नवादा श्रम संसाधन विभाग द्वारा 7 फरवरी को संयुक्त श्रम भवन नवादा के प्रागंण में एक दिवसीय रोजगार कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस कैम्प में डीएसईटीएस कम्पनी के द्वारा पोलिमेडिक्योर लि. कम्पनी के लिए 200 अभ्यर्थियों का चयन करेगी। सभी पद केवल पुरूष आवेदक के लिए है। योग्यता 10वीं/12वीं/आईटीआई पास लोग शामिल हो पाएंगे। जिनकी उम्र 18 से 26 वर्ष होनी चाहिए। इस कैंप में, 10 हजार के वेतन से लेकर 11446 तक का वेतन का जॉब मिलेगा। जॉब लोकेशन फरीदाबाद (हरियाणा) है। इसी प्रकार फायम इन्डस्ट्रीज लि. कम्पनी में 200 पद पुरूष एवं महिला आवेदक/आवेदिकाओं के लिए उम्र-18 से 28, वेतन- 9000 से 15000 तक निर्धारित है। जाॅब लोकेशन राजस्थान है। मिनडारिका प्रा.लि. कम्पनी में 50 पद पुरूष एवं महिला आवेदक, आवेदिकाओं के लिए के लिए 10वीं वारहवीं, आईटीआई, एस.डी.सी. उम्र-18 से 26 वेतन- 10150 से 11000 तक निर्धारित है, जॉब लोकेशन गुजरात है। इच्छुक आवेदक, आवेदिकाएं अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं आधार की छाया प्रति, रंगीन फोटो एवं बायोडाटा के साथ चयन हेतु कैम्प स्थल संयुक्त श्रम भवन नवादा के प्रागंण में आकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।
बताया कि रोजगार कैम्प 7 फरवरी 2023 को, समय प्रातः 11 बजे पूर्वाह्न से आयोजित होगा। जो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर निबंधित है वही आवेदक/आवेदिकाऐं रोजगार कैम्प में भाग ले सकते हैं। जो आवेदक निबंधित नही है वो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर अपना निबंधन करा कर भाग ले सकते हैं। नियोजक निजी क्षेत्र के है, नियोजन के शर्तो के लिए वे जिम्मेदार होगें। नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में होगा।