इंटर परीक्षा में वायरल हुआ अंग्रेजी का प्रश्न पत्र निकला फर्जी, परीक्षा देकर निकले छात्रों ने दी जानकारी

पटना। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के चौथा पहली पाली में इंग्लिश और दूसरे पाली में हिस्ट्री की परीक्षा है। पटना में परीक्षा से 30 मिनट पहले अंग्रेजी का पेपर टेलीग्राम और वॉट्सऐप ग्रुप में वायरल हो रहा था। एग्जाम सेंटर के बाहर छात्र मोबाइल से आंसर तैयार करते भी दिखे। जो फर्जी निकला है। वायरल हो रहे प्रश्न पत्र और अंदर छात्रों को मिले पेपर में कोई मिलान नहीं है। बता दे की इंटर की अब तक जितनी भी परीक्षाएं हुई हैं, उनके क्वेश्चन पेपर्स परीक्षा से कुछ देर पहले ही वायरल हो गए थे। पटना और बेतिया में सुबह 9 बजे ही इंग्लिश के क्वेश्चन वॉट्सऐप और टेलीग्राम के ग्रुप में पहुंचने लगे। बता दें कि कल परीक्षा से 30 मिनट पहले ही ये पेपर छात्रों के पास पहुंच गया। वायरल प्रश्न पत्र और एग्जाम में दिए पेपर के 5 सवाल हूबहू थे। वही बिहार बोर्ड की इंटर की परीक्षा में हर पेपर के ठीक पहले एग्जाम सेंटर्स पर संबंधित सब्जेक्ट के प्रश्नपत्र वायरल हो रहे हैं। बता दें कि जब से बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा शुरू हुई है तब से प्रश्नपत्र वायरल होने का सिलसिला शुरू हो गया है। परीक्षा के पहले दिन ही गणित का प्रश्न पत्र वायरल हुआ जो बाद में फर्जी निकला। वही इसके बाद रसायन विज्ञान का भी पेपर वायरल होने की खबरें सामने आई जिस पर अभी पुष्टि होना बाकी है। वही आज सुबह से पटना समेत कई दिनों से ऐसी खबरें सामने आ रही थी कि व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप पर प्रथम पाली का इंग्लिश का प्रश्न पत्र तेजी से वायरल हो रहा है जो की परीक्षा समाप्त होने के बाद फर्जी निकला। इस बात की जानकारी आज प्रथम पाली की परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों ने दी। उन्होंने बताया कि वायरल प्रश्नपत्र पूरी तरह से फर्जी है और बिहार बोर्ड जो छात्रों को अभ्यास करने के लिए प्रैक्टिस सेट जारी करता है यह उसी का एक भाग है। वही बोर्ड ने यह निर्देश दिया हैं की परीक्षा हॉल में अगर परीक्षार्थी किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट केलकुलेटर ईयर फोन, स्मार्ट वॉच इत्यादि सामान लेकर जाते हैं तो इस स्थिति में उन्हें परीक्षा से निष्कासित कर दिया जाएगा। परीक्षा केंद्र पर राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना के एसओपी का पूरी परीक्षा के दौरान अनुपालन किए जाने का निर्देश है। वही इसके साथ-साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया गया, कि किसी भी विषयों के प्रश्न पत्र परीक्षार्थी के सामने खोलकर वितरण किया जाएगा। बता दें कि इस बार 13 लाख 18227 विद्यार्थी, जिसमें 636432 छात्राएं एवं 682795 छात्र सम्मिलित होंगे। पटना जिले में कुल 80 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

About Post Author

You may have missed