PATNA : एसडीभी पब्लिक स्कूल में 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ को लेकर भक्तिमय हुआ माहौल

पटना,(अजीत)। फुलवारीशरीफ प्रखंड के पटना गया रोड में नत्थुपुर रोड कुरथौल के पास अवस्थित एसडीभी पब्लिक स्कूल प्रांगण में चार दिवसीय 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ को लेकर माहौल भक्तिमय बना रहा। इस यज्ञ में विभिन्न संस्कार निःशुल्क सम्पन कराएं गए तथा शाम में 5111 दीप प्रज्वलित कर दीप यज्ञ सम्पन किया गया। इसके साथ साथ चार दिवसीय यज्ञ का समापन किया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम में लगभग 25000 से ज्यादा श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही, तथा लोगो ने इस कार्यक्रम के लिए एसडीभी पब्लिक स्कूल निदेशक राजेश्वर प्रसाद का आभार जताया ।स्कूल प्रबंधन ने कहा अवसर मिलने पर आगे भी ऐसे यज्ञ का आयोजन करवाते रहेंगे। शुक्रवार को 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के वक़्ता शांतिकुंज के प्रतिनिधि प्रोफेसर प्रदीप भटनागर द्वारा यज्ञ की जीवन जीने के कला बताया गया। जिस तरह से भोजन मुँह में खातें है, वह पेट को प्रदान करता है, पेट आँतों को, आँत पोशक तत्वों से रक्त बनकर हृदय को हृदय पुरे शरीर को दे देता है ।उसी प्रकार यज्ञ में डाली गई सभी हवन सामग्रियाँ वायुभूत हो कर वायु को, वायु बादल को, बादल द्वारा वर्षा नदियों को और नदियाँ पुनः समुद्र को अपना सारा जल प्रदान कर देती है। उसी तरह यज्ञ की ऊर्जा जल के साथ मिलकर वायु एवं मिट्टी द्वारा फसलों को और वही यज्ञ की ऊर्जा से पूरित अन्न को मनुष्य पशु एवं पक्षी को आहार के रूप में प्राप्त होते रहता है। एसडीभी पब्लिक स्कूल के निदेशक राजेश्वर प्रसाद ने कहा यज्ञ से हमें दान देने की प्रविर्ती उत्पन्न होती है, जिस से मनुष्य मानव से महामानव बनता चला जाता है। यज्ञ से हमे जीवन जीने की कला भी प्राप्त होती है।

About Post Author

You may have missed