सीवान में जहरीली शराबकांड में मरने वालों की संख्या हुई 14, अभी और बढ़ेगा आंकड़ा

सीवान। बिहार के सीवान में जहरीली शराब के कारण मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। मौत का आंकड़ा बढ़कर अब 14 हो गया है। बताया जाता है कि मृतक अक्षयबर रावत की पिछले एक सप्ताह से तबीयत खराब थी। एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। 5 दिनों के इलाज के बावजूद उसको बचाया नहीं जा सका और उसने शुक्रवार देर रात दम तोड़ दिया। अक्षय लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के उज्जैना गांव का रहने वाला था। वही पिछले हफ्ते 22 जनवरी को सीवान में अचानक कुछ लोगों की तबीयत बिगड़ गई थी। कुछ लोगों को आंखों से देखने में दिक्कत हो रही थी तो कुछ लोगों को पेट में दर्द और सांस फूलने की समस्या हो रही थी। आनन-फानन में लोगों को अस्पातल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान एक के बाद एक कई लोगों की मौत का जो सिलसिला शुरू हुआ, वह अभी भी जारी है। अबतक 14 लोगों की जान जा चुकी है। मरने वाले लोगों के परिजनों का कहना है कि मौत से पहले सभी ने शराब खरीदकर पी थी। शराब पीने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ी और फिर इलाज के दौरान मौत हो गई। ज्यादातर लोगों को उल्टी, पेट दर्द और आंखों में तकलीफ थी। हालांकि प्रशासन की ओर से केवल 5 लोगों की मौत की ही पुष्टि हो पाई है।

About Post Author

You may have missed