नालंदा में संदिग्ध अवस्था में विवाहिता की मौत से हडकंप, पति गिरफ्तार

मृतका की फाइल फोटो।

नालंदा। नालंदा में संदिग्ध अवस्था में शुक्रवार को एक विवाहिता का शव पुलिस ने बरामद किया है। मामला बिहार शरीफ के सोहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत महुआ टोला का है। मृतका मोहम्मद शाहिद की (24) वर्षीया पत्नी रुबीना प्रवीण है। लड़की के मायके वाले दहेज हत्या का आरोप लगा रहें हैं। घटना के संदर्भ में मृतका के मायके के परिवार वाले ने बताया कि पैसे की खातिर अक्सर ससुराली परिवार के द्वारा शादी के बाद से रूबीना प्रवीण को प्रताड़ित किया करता था। इसके साथ ही रुबीना के पति मो.शाहिद का उसकी भाभी के साथ अवैध संबंध भी था। जिसका वह अक्सर विरोध किया करती थी। ससुराली परिवार के द्वारा जबरदस्ती रुबीना का इस दौरान अबॉर्शन भी करवाया गया था। बीती रात फिर से इन्हीं बातों को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद ससुराल के लोगों ने गला घोट कर रुबीना की हत्या कर दी। आस-पड़ोस के द्वारा उन लोगों को सूचना मिली जिसके बाद मायके वाले रुबीना के ससुराल पहुंचे। दरअसल साल 2019 के दिसंबर महीने में गया जिले के वजीरगंज के भराईति गांव निवासी बद्री उद्दीन की पुत्री रुबीना प्रवीण की शादी सोहसराय थाना क्षेत्र के स्वर्गीय कमरुद्दीन टेलर के पुत्र मोहम्मद शाहिद से हुई थी। सोहसराय थाना अध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि हत्या किए जाने की सूचना पर पुलिस महुआ टोला पहुंची। जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। विवाहिता के मायके वाले के द्वारा पति समेत ससुराल परिवार पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया गया है। पति को गिरफ्तार कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। वहीं शव को पोस्टमार्टम कराकर मायके वालों को सौंप दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

 

About Post Author

You may have missed