68वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी; वेबसाइट से करें डाउनलोड, 12 फरवरी को होगी परीक्षा

पटना। बीपीएससी परीक्षा की तैयारी में कर रहे उम्मीदवारों के लिए खबर है। राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा 68वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 12 फरवरी 2023 को किया जाना है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए कैंडिडेट को प्रवेश पत्र ऑनलाइन डाउनलोड करने होंगे। जिसे आयोग ने डाक द्वारा न भेजे जाने की घोषणा की गई है। जिन कैंडिडेट ने परीक्षा के लिए फॉर्म भरा हैअब वे बीपीएससी के पोर्टल onlinebpsc.bihar.gov.in पर अपने यूजर नेम और पासवर्ड से लॉग-इन करने के बाद अपना प्रवेश पत्र आज यानि 28 जनवरी 2023 से लेकर परीक्षा तिथि 12 फरवरी तक कभी भी डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग ने बीपीएससी 68वीं प्रिलिम्स एडमिट कार्ड 2023 के सम्बन्ध में आयोग ने उम्मीदवारों से कहा है कि वे अपना प्रवेश पत्र लास्ट डेट का इंतजार किए बिना जल्द ही डाउनलोड कर लें। इसकी वजह है कि आखिरी समय पर अत्यधिक संख्या में यूजर्स के वेबसाइट पर एकसाथ विजिट कर लेने से तकनीकी समस्या की संभावना रहती है।

About Post Author

You may have missed