September 14, 2025

PATNA : मुफ्त में ताड़़ी नहीं देने पर ताड़ी विक्रेता पर जानलेवा हमला, फंसुली छीन किया गर्दन पर वार, हमलावर गिरफ्तार

पटना। फुलवारीशरीफ शरीफ प्रखंड़ के कड़ौड़ीचक बगीचा में एक युवक ने ताड़ी विक्रेता को मुफ्त में ताड़ी नहीं देने पर उसकी फंसुली छिनकर गर्दन पर वार कर दिया। जिसके बाद गंभीर रूप से ताड़ी विक्रेता को इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने हसुली मारने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष एकरार अहमद ने बताया कि कड़ौड़ीचक बगीचा में पासी शुभम ताड़ी उतार कर नीचे उतरा। इसी दौरान गांव के मुन्ना नामक युवक ने उससे मुफ्त में ताड़ी मांगी। शुभम ने मुफ्त में ताड़ी देने से इंकार कर दिया तब मुन्ना ने उसकी फंसुली छीनकर गर्दन रेत दिया और भाग निकला। मौके पर मौजूद लोगों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी। पुसिल ने गंभीर अवस्था में पासी शुभम को एम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया। वहीं पुलिस ने छापामारी कर मुन्ना को गिरफ्तार कर लिया गया हैं।

You may have missed