PATNA : मसौढ़ी में बिजली ठीक करने गये बिजली मिस्त्री की करंट लगने से मौत, 20 मई को होनी थी शादी, परिवार में पसरा मातम

मृतक की फाइल फोटो

मसौढ़ी, पटना। राजधानी पटना के मसौढ़ी में सोमवार को बिजली ठीक करने के क्रम में बिजली मिस्त्री की मौत पुल पर करंट लगने से हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आनन-फानन में बिजली विभाग के लोग मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को पोल से उतार कर अस्पताल भेजे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वही आसपास के लोगों ने बताया कि मृतक की शादी इसी महीने के 20 मई को होनी तय थी। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मसौढ़ी के मानिक चक कुम्हार टोली में मानव बल का बिजली मिस्त्री धर्मेंद्र कुमार पोल पर चढ़कर बिजली ठीक करा था। इसी क्रम में अचानक बिजली पोल पर करंट दौड़ने लगी और बिजली मिस्त्री धर्मेंद्र कुमार इसकी चपेट में आ गया।

घटना के बाद शव को नीचे उतारते कर्मी

इस हादसे में धर्मेंद्र कुमार की मौत पोल पर ही हो गई। घटना की सूचना मिलते हैं बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जेसीबी मशीन से किसी तरह पोल से धर्मेंद्र कुमार के शव को नीचे उतारकर अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने धर्मेंद्र कुमार को मृत घोषित कर दिया। इस मामले को लेकर बिजली विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि मानव बल के स्टाफ धर्मेंद्र कुमार की मौत करंट से झुलस कर नहीं बल्कि हार्ट अटैक से हुई है। आसपास के गांव के लोगों ने बताया कि धर्मेंद्र कुमार पिछले लगभग 10 वर्षों से बिजली विभाग के लिए काम कर रहा है। इस महीने के 16 तारीख की धर्मेंद्र की तिलक जानी थी और 20 तारीख को बारात थी। इस बीच इस हादसे के बाद पूरे घर में शादी की खुशियां गम में तब्दील हो गई। वही परिवार में मातम पसर गया हैं

About Post Author

You may have missed