Muzzaferpur-शराब तलाशी को लेकर भाजयुमो जिला महामंत्री के विवाह में पुलिस का तांडव..भाजपा नेताओं में उबाल..

पटना।बिहार में शराबबंदी कानून के सदुपयोग-दुरुपयोग को लेकर बराबर चर्चाओं का दौर जारी रहता है।मगर इस बार मुजफ्फरपुर में भाजयुमो के जिला महामंत्री सिद्धार्थ कुमार के शादी के अवसर पर पुलिस ने शराब की सूचना के नाम पर छापामारी की। जिसे लेकर भाजयुमो कार्यकर्ताओं के द्वारा जमकर नीतीश सरकार की खिंचाई की जा रही है।मिली जानकारी के मुताबिक कल भाजयुमो मुजफ्फरपुर के जिला महामंत्री सिद्धार्थ कुमार की शादी थी।बारात निकलने से पूर्व उनके घर पर उत्पाद विभाग तथा पुलिस की टीम शराब होने की सूचना पाकर तलाशी के लिए पहुंच गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने शराब की तलाशी को लेकर परिजनों तथा उपस्थित लोगों के साथ बदसलूकी की।मुजफ्फरपुर के भाजपा नेता रवि रंजन उर्फ टिंकू शुक्ला लिखते हैं कि शराब खोजने के नाम पर पुलिस ने 2 घंटे तक तांडव किया।उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि भाजपा की बिहार में यही औकात है। मिली जानकारी के मुताबिक भाजयुमो के जिला महामंत्री सिद्धार्थ कुमार के आवास पर बारात निकलने के पूर्व चार थानों की पुलिस ने एक साथ छापेमारी की थी।हालांकि छापेमारी के बाद पुलिस के हाथ कुछ भी अवैध वस्तु नहीं लगी।लेकिन भाजयुमो के जिला महामंत्री के बारात निकलने के पूर्व पुलिस के द्वारा की गई इस प्रकार की कार्रवाई को लेकर मुजफ्फरपुर जिले में ही नहीं वरन बिहार के कई जिलों के भाजपा नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने नीतीश सरकार के पुलिस की इस कार्रवाई पर जमकर विरोध किया है।बहरहाल बिहार में भाजपा तथा जदयू के बीच चल रहे कोल्ड वार के बीच शराब के तलाशी में भाजयुमो के जिला महामंत्री के आवास पर की गई इस प्रकार की पुलिसिया कार्रवाई भाजपा-जदयू के संबंधों में कहीं दरार न पैदा कर दे। भाजपा के युवा नेताओं के द्वारा इस घटना का जमकर विरोध किया जा रहा है।जो सोशल मीडिया से लेकर राजनीति के गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

About Post Author

You may have missed