पालीगंज में सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे से महिला-पुरुष का हुआ शव बरामद, ग्रामीणों के बीच फैली दहशत

पटना। पालीगंज में गुरुवार की सुबह ख़िरीमोड थाना क्षेत्र के मदारीपुर गांव से बाहर सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे से एक महिला व एक पुरुष की गोली लगी शव बरामद हुई है। वही इस मौके पर खोखा भी बरामद हुई है। जिसके बाद से पुलिस गतिविधियो पर सवाल उठ रही है। वही ग्रामीणों के बीच दहशत फैल गयी है। जानकारी के अनुसार, ख़िरीमोड थाना क्षेत्र के मदारीपुर गांव के कुछ ग्रामीण गुरुवार की सुबह टहलने के लिए गांव से बाहर सड़क पर निकले थे. उसी दौरान उनकी नजर सड़क पर गिरे खून के धब्बे व कारतूस के खोखे पर पड़ी। जिसे देख ग्रामीणों ने इधर उधर नजर दौड़ाया तो सड़क किनारे पानी भरे गढ्ढे में एक महिला व एक पुरुष की शव दिखाई दिया। एक साथ दो शव मिलने की सूचना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी। वही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। जबकि, सूचना पाकर मौके पर पहुंची ख़िरीमोड थाने की पुलिस शव को कब्जे में ले लिया व कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स अस्पताल पटना भेज दिया। शवों की पहचान गौसगंज गांव निवासी 46 वर्षीय राजेन्द्र यादव व उसकी पत्नी 42 वर्षीय शारदा देवी के रूप में हुई है। वही एक ही साथ दो शवों को मिलने के बाद इलाके के ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल है।

ग्रामीणों ने पुलिस पर सवाल उठाते हुए बताया कि पुलिस पेट्रोलिंग के नाम पर थाने से निकलती है व मुशहरियो में केवल शराबियो व शराब कारोबारियों सहित बाइकों पर बालू लेकर जा रहे छोटे बालू कारोबारियों को पकड़ती है। वही, ग्रामीणों का कहना है कि इसी सड़क से ही पतौना, मदारीपुर, रघुनाथपुर, सिद्धिपूर, निरखपुर सहित दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को देर सवेर पालीगंज आना जाना होता है। इतने महत्वपूर्ण सड़क पर कभी पुलिस पेट्रोलिंग में नही देखी जाती है। जबकी पांच किलोमीटर लम्बी यह सड़क वीरान बधार से होकर गुजरती है। ज्ञात हो कि शारदा देवी की शादी पूर्व में ख़िरीमोड थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव निवासी प्रसिद्ध यादव के साथ हुई थी। लेकिन, पिछले 5 वर्षों पूर्व वह अपने पति को छोड़कर गौसगंज गांव निवासी राजेन्द्र यादव के साथ शादी रचाकर रह रही थी। जबकि राजेन्द्र यादव की पूर्व में दो शादियां हुई थी। लेकिन उसकी दोनो पत्नियों की मौत हो गयी थी। बताया जा रहा है कि राजेन्द्र यादव ने शारदा देवी के नाम पर एक बीघा खेत भी लिख दिया था। वही पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वही इस सम्बंध ने ख़िरीमोड थानाध्यक्ष सैफी उल्लाह अंसारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वही अभीतक किसी ने प्राथमिकी दर्ज नही कराया है। आरोप के बारे में बताया कि सभी आरोप बेबुनियाद है। पेट्रोलिंग भी की जाती है तथा शराबियो पर नकरल कसने के कारण इस तरह का आरोप लगाई जा रही है।

About Post Author

You may have missed