दनियावां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बिक रही निजी कंपनी की दवाएं

दनियावां। प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को डयूटी में तैनात चिकित्सक द्वारा महिला मरीजांे को एक निजी कंपनी के आयरन की पाउडर वाली दवा लिखी जा रही है। इसे लेकर सोमवार को चिकित्सक द्वारा लिखी गयी दवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में चिकित्सक की मिलीभगत से 130 रुपये की एक फाइल दवा 175 रुपये में बेची जा रही थी। इस बात का खुलासा तब हआ जब सोमवार को दनियावां की महिला अपनी बच्ची आशा कुमारी,पति- अरुण कुमार का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में करायी और उसने एक ताकत की दवा डयूटी में तैनात डॉ निधि बाला से लिखने को कही तो उन्होंने सरकारी पुर्जे पर उक्त दवा का नाम लिखा और अस्पताल परिसर से ही 175 रुपये में दवा आशा देवी को दी गयी। इस संबंध में डॉ से पूछा गया तो वह पूरे मामले से पल्ला झाड़ ली और कहा कि अस्पताल में कौन दवा बेच रहा है मैं नहीं जानती। इस संबंध में चिकित्सा प्रभारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी।

About Post Author

You may have missed