न्यूज चैनल्स पर भी तेजस्वी ने किया है हमला-‘ ‘साहेब’ के प्रति वफादारी दिखा रहे कुछ न्यूज चैनल्स’

बिहार डेस्कः तेजस्वी यादव ने आज भारत बंद के दौरान एक बच्चे की हुई मौत को लेकर मीडिया पर भी निशाना साधा है। उनके निशाने पर कुछ न्यूज चैनल्स थे। भारत बंद के दौरान आज कथित रूप से एक बच्चे की मौत बंद समर्थकों की वजह से हो गयी। बताया जा रहा था कि बीमार बच्चे का पिता बंद समर्थकों से यह गुहार लगाता रहा कि कि हमें जाने दिया जाए लेकिन बंद समर्थक नहीं माने और बच्चे ने दम तोड़ दिया। घटना पर बिहार की राजनीति गरमा गयी। अब तेजस्वी यादव ने इस पूरे मामले को लेकर कुछ न्यूज चैनल्स को निशाने पर लिया है। तेजस्वी यादव ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘शायद कुछ चैनल्स को सही खबर नहीं है कि जहानाबा में 2 वर्षीय बच्ची की मौत भारत बंद से नहीं हुई थी। राज्य सरकार जिलाधिकारी एसडीओ और बच्ची के पिता कह रहे हैं कि बच्ची की मौत जाम से नहीं हुई लेकिन कुछ मीडिया घराने साहेब के प्रति वचनवद्धता निभाने की मजबूरी में गलत जानकारी दे रहे हैं।’

केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बोला था हमला
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आखिर बच्ची की मौत का जिम्मेदार कौन है? उन्होंने कहा कि जिस तरह से गाड़ियों को तोड़ा जा रहा है, एंबुलेंस को रोका जा रहा है, इसका जिम्मेदार कौन है? उन्होंने कहा कि विरोध का ये तरीका क्या सही है? उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विरोध करने का अधिकार है और उस विरोध करने के अधिकार का हम स्वागत करते हैं। लेकिन क्या लोकतंत्र में राजनीति हिंसा के माध्यम से होगी? लोकतंत्र में साफ है कि अस्पतालों, एम्बुलेंस और दवा की दुकानों को बिना किसी बाधा के काम करने की अनुमति है लेकिन, बिहार में आज 2 साल की मौत के साथ, भय का वातावरण बनाया जा रहा है।

About Post Author

You may have missed