December 13, 2024

बंद के दौरान बच्चे की मौत पर बिहार में सियासी उबाल, तेजस्वी ने जारी किया वीडियो

बिहार डेस्कः बिहार में विपक्षी दलों के भारत बंद के दौरान एक बच्चे की मौत पर राजनीतिक बवाल मचा हुआ है। बंद समर्थकों को बच्चे की मौत के लिए बंद समर्थकों को जिम्मेवार बताते हुए बीजेपी और जेडीयू ने राजद और कांग्रेस पर हमला बोला। सियासी हलकों में बयानबाजी खूब हुई और बिहार की राजनीति का तापमान लगातार बढ़ता रहा । इस बीच तेजस्वी यादव ने एक वीडियो जारी किया है और बीजेपी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। इस वीडियो के संबंध में तेजस्वी ने लिखा है कि ‘ केन्द्रीय मंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद पर बैठे रविशंकर प्रसाद सरेआम झूठ बोल रहे हैं कि भारत बंद के कारण बिहार में एक बच्ची की मौत हुई। पता नहीं ये संघी इतना सफेद झूठ बोलने का साहस कहां से जुटाते हैं? कितनी बेशर्मी से केन्द्रीय मंत्री दो साल की मासूम बच्ची की मौत से खेलकर बीजेपी की घिनौनी राजनीति का परिचय दे रहे हैं।’

केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद पर भी बोला हमला
तेजस्वी यादव ने केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद पर भी हमला बोला, उन्होंने लिखा कि ‘रविशंकर जी, इस वीडियो में बच्ची के पिता को सुनिए। अपनी भाजपाई राज्य सरकार, जिलाधिकारी और एसडीओ से पूछिए, वो चिल्ला-चिल्लाकर कह रहे हैं उस बच्ची की मौत जाम से नहीं हुई। राजद आपकी पार्टी की तरह गुंडो और बलात्कारियों की पार्टी नहीं है। आपको अपने सफेद झूठ के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए’

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed