जहानाबाद : मामूली विवाद में दबंगो ने 4 लोगों को मारकर किया घायल, पीड़ित ने दर्ज कारवाई शिकायत

जहानाबाद। बिहार के जहानाबाद के मखदुमपुर के टेहटा में दबंगो की दबंगई एक बार फिर सामने आई। मारपीट कर एक ही परिवार के 4 लोगों को किया घायल। वही यह मामला मखदुमपुर प्रखंड के टेहटा ओपी क्षेत्र के कोहरा गांव की है। यहां गांव के ही कुछ दबंगों ने महक घर के सामने से जनरेटर का टूटा तार हटाने को बोलने पर मारपीट कर 4 लोगों को घायल कर दिया। वही गांव की आसिफ हैदर ने बताया कि उनके घर के सामने से गांव के ही मोहम्मद गुलजार अहमद का जनरेटर का तार गया है। जो टूट कर गिर गया। वही गृह स्वामी ने जब टूटा हुआ तार हटाने बोला तो यह बात सुन पड़ोसी आग बबूला हो गए और मारपीट करने लगे, जिसमे आशिफ हैदर, वली हैदर, वाजुल्ला हैदर घायल हो गए, जिनका इलाज रेफ़रल अस्पताल मखदुमपुर में किया जा रहा है।

वहीं आरिफ हैदर के द्वारा टेहटा ओपी के गुलज़ार अहमद, नोशाद अहमद सहित 4 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वही पीड़ित ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन से भी मुलाकात की है। वही उन्होंने आश्वासन दिया है के दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिस तरह से मामूली विवाद में मारपीट की घटना हुई है। इससे प्रतीत होता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन कब है लोगों के बीच से समाप्त होता जा रहा है। इसी का कारण है कि छोटी-छोटी बातों में खून खराबा की घटना हो रही है। पुलिस का कहना है घटना के कारण जांच की जा रही है जांच के बाद जो लोग भी दोषी पाए जाएंगे उन लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

About Post Author

You may have missed