दबाव में बनाया गया ललन सिंह को जदयू का अध्यक्ष : राजेश राठौड़

पटना। जदयू में नए अध्यक्ष की घोषणा के साथ ही बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने सत्तारूढ़ दल पर चुटकी ली। उन्होंने कहा कि जदयू में चल रहे गुटबाजी और अंतर्कलह को लेकर मुंगेर के सांसद ललन सिंह को अध्यक्ष बनाया गया लेकिन उनके अध्यक्ष बनने पर जदयू के दो धड़े नाखुश नजर आ रहे हैं। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार ललन सिंह को अध्यक्ष बनाकर उनको मंत्री न बन पाने का गम बांटना चाहते हैं, जबकि ललन सिंह से मजबूत आरसीपी सिंह ने मंत्री पद पा लिया। जदयू में अंतर्कलह का स्तर इतना बढ़ा हुआ है कि अभी दल में टूट की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है। निश्चित तौर पर निकट दिनों में पार्टी में बड़ी टूट होनी निश्चित है।
राजेश राठौड़ ने आगे कहा कि जदयू में अंतर्कलह को कम करने के लिए पद के रूप में रेवड़ियां बांटी जा रही है लेकिन ये सारे प्रयास विफल होंगे और जदयू की टूट निकट भविष्य में सरेआम दिखेगी।

About Post Author

You may have missed