नवरात्री 2022 : दुर्गा पूजा को लेकर पटनदेवी में उमड़ी भक्तों की भीड़, पूजा अर्चना में जुटे श्रद्धालू

पटना। शारदीय नवरात्र का महीना चल रहा है। जगह जगह पूजा पंडाल बनाए जा रहे है। चूंकि 2 सालों के लंबे अंतराल के बाद इस बार दुर्गा पूजा का आयोजन हो रहा है। बात करे पटना की पटनदेवी मंदिर का तो यहां नवरात्र के प्रथम दिन से ही माता के चरणों मे अपनी हाजरी लगाने भक्त पहुँच रहे है। वही बताया जाता है की पूरे देश मे माता सती का जहाँ जहाँ अंग गिरा है। वहां वहां शक्ति पीठ की स्थापना हुई। उन्ही शक्तिपीठो में से एक है बड़ी पटनदेवी मंदिर। जहाँ माता सती का दक्षिण जंघा गिरा था। तब से यह शक्तिपीठ के नाम से जाना जाने लगा। वही इन्हें लोग नगर रक्षिका के नाम से भी जानते है। आज नवरात्रा का षष्टी दिन है लेकिन नवरात्र के प्रथम दिन से ही पटनदेवी मन्दिर में लोग माता की पूजा अर्चना कर है। माता पटनेश्वरी यहाँ माँ काली, माँ सरस्वती और माता लक्ष्मी के रूप में विराजमान है। मंदिर में माता के भक्त अपने हाथों में पूजा की सामग्रियां लेकर अपनी बारी आने का इंतज़ार करते रहे। अगर सुरक्षा की बात की जाए तो मंदिर परिसर में CCTV भी लगाए गए है और कंट्रोल रूम के माध्यम से हो रहे हर हरकत पर नज़र रखी जा रही है।

About Post Author

You may have missed