PATNA : नीरज मुखिया के दरवाजे पर अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग; दहशत में परिवार, जांच में जुटी पुलिस

फुलवारीशरीफ, पटना। राजधानी पटना के रामपुर फरीदपुर पंचायत प्रखंड फुलवारी शरीफ के बहुचर्चित मुखिया नीरज मुखिया हत्याकांड में एक बार फिर से अपराधियों ने गोलीबारी दहशत का माहौल बना दिया है। मंगलवार को देर रात स्वर्गीय निगम मुखिया के घर के दवाजे पर गोलीबारी कर पुलिस प्रशासन को खुलेआम चुनौती दे डाली है। जानीपुर थाना के फरिदपुर गांव में देर शाम मुखिया के हत्या के मामले में गवाह को डराने के उद्देश्य से अपराधियों ने मृतक मुखिया के घर पर धावा बोल कर गोली बारी किया। इस घटना के बाद गांव में भय का माहौल पैदा हो गया है हालांकि गोली बारी की सूचना पा कर मौके पर जानीपुर थाना पुलिस पहुंची मगर उससे कुछ हाथ नहीं लगा।

मालूम हो कि पंचायत चुनाव के कुछ माह बाद रामपुर फरिदपुर के मुखिया नीरज कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इस घटना में शामिल हत्यारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं इस बार घोषित चुनाव में स्वर्गीय मुखिया की पत्नी रामपुर फरिदपुर पंचायत से मुखिया पद की प्रत्याशी बन कर चुनाव में उतर रही हैं और उनके पति के हत्या के केस में न्यायालय में गवाही होने वाली है। मंगलवार की देर शाम इनके घर पर अपराधियों ने गवाह देने वालों को डराने एवं चुनाव मैदान में पत्नी के नहीं उतरने को लेकर धमकाने के उद्देश्य से गोली बारी किया। इस संबंध नूरज कुमार नीरज मृतक मुखिया के भाई ने बताया कि खेत के रास्ते घर के पास आ कर अपराधियों ने दो चक्र गोली चलाई। गोली की आवाज सुन कर गांव के लोग जब जमा हुए तब गोली चलाने वाले खेत के रास्ते भाग निकले। इस बात की जानकारी जानीपुर थाना पुलिस को दिया गया मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है।

About Post Author

You may have missed