बेतिया में अवैध कब्ज़ा पर चला प्रशासन का डंडा, सड़क किनारे से हटाया गया अतिक्रमण

बेतिया। शहर में पूर्व घोषित अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत मंगलवार को नगर के टाउन हॉल से सोवाबाबू चौक, संत कबीर रोड, मीना बाजार, जंगी मस्जिद आदि इलाके के सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान मजिस्ट्रेट और भारी संख्या में पुलिस जवान भी तैनात रहे। वही नगर आयुक्त शंभू कुमार ने अपनी देख-रेख में सड़क किनारे की अतिक्रमण हटवाया। हालांकि इस दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों ने व्यापक तैयारी की थी। बता दे की अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम की ओर से एक दिन पहले ही लाउडस्पीकर से व्यापक प्रचार प्रसार किया गया था। लोगों को अपने अपने सामान हटा लेने का निर्देश दिया गया था। वही मंगलवार के दोपहर नगर निगम के कर्मी, पुलिस जवानों के साथ टाउन हॉल के समीप पहुंचे। इसके बाद सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाने का काम शुरू हुआ। JCB चालकर सड़क किनारे कब्जा कर बनाए गए झोपड़िया, दुकाने तोड़ डाले गए। वही इस दौरान 100 से ज्यादा झोपड़िया और दुकानें तोड़े गए। नगर आयुक्त ने बताया कि अतिक्रमण हटाने का काम जारी रहेगा। अतिक्रमण हटाने के लिए जब अधिकारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे तो उनके तेवर देख लोग खुद ही अतिक्रमण हटाने लगे। सड़क किनारे अवैध तरीके से बनाए गए झोपड़ीनुमा दुकानों से दुकानदार सामान निकालने लगे। अपने अपने सामानों को वोट ठेला, रिक्शा आदि पर लोड कर घर ले जाने की कोशिश में लगे रहे।

 

About Post Author

You may have missed