गया में रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने पुल निर्माण में लगे जेसीबी को जलाया, मामले की जांच में जुटी पुलिस

गया। बिहार के गया में अपराधियों का तांडव देखने को मिला है। यहां के नक्सल प्रभावित बांकेबाजार प्रखंड अंतर्गत रोशनगंज थाना क्षेत्र में अपराधिक तत्वों द्वारा बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है। रंगदारी की मांग पूरी नहीं किए जाने पर एक जेसीबी वाहन को आग के हवाले कर दिया गया। अपराधी बाइक पर सवार होकर आए थे। यह घटना सगडीहा गांव की पड़रा नदी के समीप की बतायी जाती है। पुल निर्माण कार्य में लगी जेसीबी में आग लगाने के बाद अपराधी बाइक से ही भाग निकलने में सफल रहे। जानकारी के मुताबिक रोशनगंज थाना के सगडीहा गांव में पुल निर्माण का काम चल रहा था। पुल निर्माण के काम में विभिन्न वाहनों के अलावे जेसीबी मशीन भी लगाए गए थे। इसी बीच बाइक से आधा दर्जन की संख्या में अपराधिक तत्व पहुंचे। इसके बाद अपराधियों ने जेसीबी को निशाना बनाया और उसमें पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया।

इस तरह की घटना की जानकारी के बाद रोशनगंज थाना की पुलिस स्थल पर पहुंची। सगडीहा गांव में पहुंचने के बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई थी। हालांकि पुलिस का मानना है कि यह घटना मामूली विवाद के कारण की गई है। वही बताया जा रहा हैं की यहाँ रंगदारी की मांग को लेकर इस तरह की घटना को अपराधियों के गिरोह द्वारा अंजाम दिया गया है। वही इसके पूर्व में भी इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं।

About Post Author

You may have missed