सीवान में अपराधियों ने की फायरिंग, पुलिस के देर से पहुंचने पर गुस्साए ग्रामीणों ने बनाया बंधक

सीवान। सीवान जिले के कपिया गांव में अपराधियों ने फायरिंग की। घटना की सूचना के बाद लगभग एक घंटे देर से पुलिस पहुंची, फलस्वरूप ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिस टीम को बंधक बना लिया।

दरौंदा के भीखाबांध से दो युवक रविवार की देर शाम अपने घर पकवलिया लौट रहे थे, तभी रुकुन्दीपुर गांव के भरोस कुंवर के टोला के समीप दो अपराधियों ने घेर कर उनसे मोबाइल और रुपये छीन लिए। लूटपाट की घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल की दौड़े।

ग्रामीणों को अपनी ओर आता देख अपराधियों ने फायरिंग कर दी। हालांकि फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। लेकिन, पुलिस सूचना मिलने के बाद लगभग एक घंटे बाद मौके पर पहुंची। इस बीच मौका देख अपराधी फरार हो गए थे। ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उन्होंने घटना की सूचना तुरंत महाराजगंज के थानेदार को दी, लेकिन पुलिस देर से पहुंची। पुलिस सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची गई होती तो दोनों अपराधी पकड़े जाते।

About Post Author

You may have missed