बेतिया में विदेशी रिवॉल्वर के साथ अपराधी गिरफ्तार, पूछताछ के बाद पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेजा

बेतिया। बिहार के बेतिया की चनपटिया थाना पुलिस ने मंगलवार को हथियार के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। बता दे की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी करते हुए थाना क्षेत्र के पुरैना मठ टोली के पास से आरोपी को दबोचा। वही उसके पास से एक विदेशी रिवॉल्वर, 3 कारतूस और एक चाकू बरामद हुआ है। वही गिरफ्तार बदमाश की पहचान चनपटिया थाना क्षेत्र के पुरैना मठ टोली वार्ड संख्या-10 निवासी उमेश दुबे के 21 वर्षीय पुत्र अमृतकांत दुबे उर्फ लाल कुमार के रूप में की गई है। वही पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमृतकांत किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में घर से निकला था। हालांकि, वो जैसे ही पुरैना मठ टोली के पास पहुंचा कि पुलिस ने छापेमारी करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। वही इधर, मंगलवार दोपहर प्रेस रिलीज जारी कर प्रभारी थानाध्यक्ष मंटु कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश अमृतकांत दुबे किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में घर से निकला था। वही इसी दौरान प्रभारी थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक पुरैना मठ टोली में रिवाल्वर लेकर घूम रहा है। सूचना पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर पुलिस छापेमारी करने पहुंची। वही इसी दौरान पुलिस टीम को देखकर एक युवक भागने लगा। जिसे पुलिस जवानों ने खदेड़ कर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक विदेशी रिवॉल्वर, 3 कारतूस, एक फोल्डिंग चाकू और एक मोबाइल बरामद हुआ। पूछताछ के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

 

About Post Author

You may have missed