भारत में रेलवे स्‍टेशनों पर बंद होंगे सभी पूछताछ काउंटर, जानिए क्या है पूरा मामला

  • देश के सभी रेलवे स्‍टेशनों पर पुराने मॉडल के पूछताछ बंद कर उसकी जगह सहयोग काउंटर खोला जाएगा
  • रेलवे एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं मुहैया कराने की योजना के तहत होगा काम

पटना। भारतीय रेल ने यात्री सुविधाओं में व्‍यापक पैमाने पर बदलाव करने की योजना बनाई है। इसके तहत रेलवे स्‍टेशनों पर मौजूद पूछताछ केंद्र को बंद करने का फैसला किया गया है। पूछताछ काउंटर की जगह सहयोग काउंटर खोलने की प्‍लानिंग है। इंडियन रेलवे एक ही छत के नीचे सभी तरह की सुविधाएं मुहैया कराने की योजना के तहत ढांचागत बदलाव करने जा रहा है। पटना जंक्‍शन समेत देश के तमाम रेलवे स्‍टेशनों पर पुराने मॉडल के तहत कार्यरत पूछताछ केंद्र को बंद किया जाएगा और उसकी जगह सहयोग काउंटर खोला जाएगा। इंडियन रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं को लेकर कई तरह के बदलाव करने का फैसला किया है।

वही यात्रियों सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन पर अब एक ही छत के नीचे सभी तरह की सुविधाएं मुहैया कराने का प्रयास किया जा रहा है। पूर्व मध्य रेल सहित देश के सभी स्टेशनों पर पुराने समय से चले आ रहे पूछताछ काउंटर को बंद करने का भी फैसला लिया गया है। पटना जंक्शन समेत देश के सभी स्टेशनों पर कार्यरत पूछताछ काउंटर को बंद कर नए सिरे से सहयोग काउंटर खोलने पर सहमति बनी है। सहयोग काउंटर के तहत एक ही छत के नीचे हर तरह की यात्री सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में रेलवे बोर्ड की तरफ से सभी जोन को पत्र भेजकर शीघ्र ही सहयोग काउंटर शुरू करने का निर्देश दिया गया है।

About Post Author

You may have missed