वैशाली : इलाज के दौरान युवक की मौत पर परिजनों का अस्पताल में हंगामा, सभी स्वास्थ्यकर्मी फरार

  • स्वास्थ्यकर्मियों को गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी

वैशाली। बिहार के वैशाली जिलें के नगर थाना क्षेत्र में इलाज के दौरान एक युवक की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर बवाल काटा। वही घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर थाने के पुलिस अधिकारी मौके से पहुंचकर आक्रोशित परिजनों को समझाने की कोशिश में जुट गई हैं। बताया जाता है कि लालगंज थाना क्षेत्र के जहानाबाद गांव निवासी भुनेश्वर राय का 29 वर्षीय पुत्र विकास कुमार की सड़क दुर्घटना हुई थी। इसमें विकास का पैर फ्रैक्चर हो गया था। जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें यादव चौक स्थित इंद्रा मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार की देर रात उनकी मौत हो गई। परिजनों ने मौत के बाद डॉक्टरों पर इलाज के क्रम में लापरवाही करने का आरोप लगया और अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया।

बताया जा हैं की मरीज की मौत के बाद अस्पताल के सभी स्वास्थ्यकर्मी फरार हो गये। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर थाने के पुलिस अधिकारी पहुंचकर आक्रोशित को नियंत्रित करने में जुटी है। हालांकि, आक्रोशित परिजनों का मांग है कि प्रशासन के द्वारा जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और स्वास्थ्यकर्मियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रहे हैं।

About Post Author

You may have missed