बिहार में टूटा कोरोना का 5 माह का रिकार्ड, 24 घंटे में मिले 935 नए केस, पटना में 432

पटना। बिहार में कोरोना संक्रमण का दूसरा लहर तेज हो चुका है। ऐसे में हम सभी को डरने की जरूरत है, साथ ही सर्तकता बरतने की भी जरूरत है। बीते 24 घंटे में कोरोनाप संक्रमण के 5 माह का रिकार्ड टूट गया है।
बिहार स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सूबे में कोरोना संक्रमण के 935 मामले सामने आए हैं। वहीं बीते रविवार को 864 नए मामले सामने आए थे। इस तरह नए मामलों में 71 संख्या की वृद्धि हुई है। पटना में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। आज यहां 432 नए मामले सामने आए हैं, जबकि बीते दिन 372 मामले सामने आए थे। वहीं विगत 24 घंटे में कुल 72,418 सैम्पल की जांच हुई है। अबतक कुल 2,63,582 मरीज ठीक हुए हैं। बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत घटकर 97.87 हो गया है। बता दें 19 मार्च को बिहार में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या महज 436 थी, जो पांच अप्रैल को बढ़कर 4143 हो गई है।
पटना के अलावे बिहार के अन्य सर्वाधिक प्रभावित जिलों में भागलपुर में 22, बेगूसराय में 22, सारण में 20, सहरसा में 12 , वैशाली 18, प. चंपारण में 11, जहानाबाद 63, मुजफ्फरपुर 32, नालंदा 15, नवादा 12, मुंगेर 05, समस्तीपुर 32, भोजपुर 13, औरंगाबाद 26, गया में 32 मामले सामने आए हैं। जबकि कोरोना संक्रमण के 4143 एक्टिव मामले हैं।

About Post Author

You may have missed