January 29, 2026

BIHAR : कोरोना काल में भी कॉम्फेड ने उपलब्ध कराया सरप्लस दूध

फुलवारी शरीफ। कोरोना की अवधि में भी दुग्ध संघ एवं इकाईयों द्वारा सरप्लस दूध का संग्रहण किया गया। दूध पाउडर बनाकर आंगनबाड़ी केंद्र और कोरेंटीन केंद्रों को 2200 एमटी पोषक सुधा की आपूर्ति की गयी।
कॉम्फेड के 10 परियोजनाओं को पूरा करने के लिये सरकार ने 234.74 करोड़ की अनुदान राशि स्वीकृत की है। जिससे कॉम्फेड के संयंत्रों का सुदृढ़ीकरण और आधुनिकीकरण होगा। कृत्रिम गर्भाधान केंद्रों के लक्ष्य भी निर्धारित कर दिये गये हैं। बिहार स्टेट मिल्क को-आॅपरेटिव फेडरेशन लि. (कॉम्फेड ) के सचिव डॉ. एन श्रवण कुमार की अध्यक्षता में पशुविज्ञान विश्वविद्यालय के सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से 96वीं निदेशक पर्षद की बैठक हुई। इसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। कर्मियों के लिए बीमा, मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए गए दान की राशि आदि मुद्दों पर स्वीकृति प्रदान की गयी। इस मौके पर प्रबंध निदेशक शिखा श्रीवास्तव, मधुरानी ठाकुर- विशेष सचिव सह वित्तीय आंतरिक सलाहकार, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, कृष्ण मोहन कतरयार, निदेशक (गव्य) सहित सभी सात दुग्ध संघों के अध्यक्ष मौजूद रहे।

You may have missed