एडवोकेट प्रशांत भूषण को अवमानना मामले में रिहाई की मांग को ले प्रदर्शन

फुलवारी शरीफ। एडवोकेट प्रशांत भूषण को सुप्रीम कोर्ट की अवमानना का दोषी ठहराने के खिलाफ राष्ट्रव्यापी विरोध दिवस के तहत भाकपा माले ने फुलवारी शरीफ व संपतचक में विरोध प्रदर्शन किया।
गौरतलब हो कि सुप्रीम कोर्ट के एक जज की आलोचना करने के कारण देश के चर्चित एडवोकेट प्रशांत भूषण को कोर्ट के अवमानना का दोषी ठहराया गया है, जिसमें आज सुप्रीम कोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने को लेकर माले नेता सत्यानन्द और गुरुदेव दास ने कहा कि लोकतांत्रिक देश में हर किसी को आलोचना का अधिकार है। ऐसे में एडवोकेट प्रशांत भूषण की आलोचना को अवमानना बताकर अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। इस लड़ाई में हमारी पार्टी प्रशांत भूषण के साथ है।

About Post Author

You may have missed