January 27, 2026

कोरोना का लहर हुआ और तेज : पटना में मिले 486 और पूरे बिहार में 1080 नए केस

पटना। बिहार में कोरोना संक्रमण का दूसरा लहर तेज हो चुका है। ऐसे में हम सभी को पहले से ज्यादा सर्तकता बरतने की जरूरत है। इस साल में बीते 24 घंटे में बिहार में कोरोना संक्रमण का एक और रिकार्ड बना है।
बिहार स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सूबे में कोरोना संक्रमण के 1080 नए मामले सामने आने के बाद सरकारी गलियारे में हड़कंप मच गया हैं। जहां बीते रविवार को 864 नए मामले सामने आए थे। जबकि सोमवार को 935 मामले और अब मंगलवार को 1080 मामले सामने आए हैं। इस तरह देखा जाए तो कोरोना संक्रमण का रफ्तार तेज हो गई है। पटना में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। आज यहां 486 नए मामले सामने आए हैं। वहीं विगत 24 घंटे में कुल 81,314 सैम्पल की जांच हुई है। अबतक कुल 2,63,849 मरीज ठीक हुए हैं। बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत घटकर 97.58 हो गया है। बता दें 19 मार्च को बिहार में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या महज 436 थी, जो पांच अप्रैल को बढ़कर 4954 हो गई है।
पटना के अलावे बिहार के अन्य सर्वाधिक प्रभावित जिलों में भागलपुर में 61, बेगूसराय में 5, सारण में 11, सहरसा में 9 , वैशाली 17, प. चंपारण में 18, जहानाबाद 54, मुजफ्फरपुर 60, नालंदा 20, नवादा 12, मुंगेर 18, समस्तीपुर 7, भोजपुर 9, दरभंगा 27, औरंगाबाद 21, गया में 41 मामले सामने आए हैं। जबकि कोरोना संक्रमण के 4954 एक्टिव मामले हैं।

You may have missed